Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Jul, 2025 02:49 PM

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते एक विवाहिता ने अपने आशिक संग मिलकर सारी हदें पार कर दी। प्रेमी ने महिला के घर में घुसकर उसकी आंखों के सामने उसके पति पर गैंती से वार किए। जिससे वह खून से लथपथ जमीन पर गिर गया और मदद के लिए...
नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते एक विवाहिता ने सारी हदें पार कर दी। आरोप है कि महिला के प्रेमी ने घर में घुसकर उसके पति पर गैंती से वार किए, जिससे वह खून से लथपथ जमीन पर गिर गया और मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाता रहा। हैरान करने वाली बात यह रही कि यह सब कुछ महिला की आंखों के सामने हुआ, लेकिन उसने पति की मदद नहीं की। पत्नी के सामने ही पति ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हत्या के बाद फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसे बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
दर्द से चीखता रहा पति और देखती रही पत्नी
मृतक की पहचान 37 वर्षीय अमरनाथ केवट के रूप में हुई है। वह कोटमीसोनार गांव में अपनी पत्नी ईश्वरी केवट (32) के साथ रहता था। ईश्वरी का प्रेम संबंध अपने ही रिश्तेदार युवराज केवट से था, जो मुंगेली जिले के महुआकापा गांव का निवासी और पेशे से राजमिस्त्री है।
शनिवार अपराह्न करीब दो बजे युवराज स्कूटी से अमरनाथ के घर पहुंचा और घर में रखी गैंती से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अमरनाथ को चेहरे और सीने पर गंभीर चोटें आईं। वह चीखते हुए गिर पड़ा। उसकी मां ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर बेटे को खून से लथपथ हालत में देखा और तत्काल ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के वक्त अमरनाथ की पत्नी ईश्वरी भी मौके पर थी, जो कुछ दिन पहले ही अपने प्रेमी के घर रहने के बाद पति के पास लौट आई थी। पुलिस के अनुसार ईश्वरी और युवराज के बीच पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अकलतरा पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त गैंती को बरामद कर शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया है।
पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस
अकलतरा की सीएसपी कविता ठाकुर ने बताया है कि आरोपी युवराज को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की पत्नी ईश्वरी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।