मेघालय में सियासी उठा पटक तेज, 8 मंत्रियों की अचानक इस्तीफे से मची हलचल

Edited By Updated: 16 Sep, 2025 04:37 PM

meghalaya cabinet reshuffle npp led government ministers resign new appointments

मेघालय की एनपीपी नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में बड़ा कैबिनेट फेरबदल होने जा रहा है। 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल में से आठ मंत्रियों ने अचानक इस्तीफा दे दिया है, जिसमें एनपीपी, यूडीपी, एचएसपीडीपी और बीजेपी के नेता शामिल हैं। नए मंत्रियों को शाम 5 बजे शपथ...

नेशनल डेस्क : मेघालय की सियासत में हलचल तेज हो गई है। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में बड़े स्तर पर कैबिनेट फेरबदल की तैयारी चल रही है। इसके तहत 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल में से आठ मंत्रियों ने अचानक इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में एनपीपी, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी), हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता शामिल हैं। नए मंत्रियों को आज शाम पांच बजे राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी।

इस्तीफा देने वाले मंत्रियों के नाम
इस्तीफा देने वालों में एनपीपी के अम्पारीन लिंगदोह, कॉमिंगोन यम्बोन, रक्कम ए. संगमा और अबू ताहिर मंडल शामिल हैं। यूडीपी से पॉल लिंगदोह और किरमेन शायला ने भी इस्तीफा दिया है। एचएसपीडीपी के शकलियार वारजरी और बीजेपी के ए. एल. हेक भी इस सूची में शुमार हैं। यह फेरबदल कैबिनेट विस्तार से पहले किया गया है ताकि नए चेहरों को जगह दी जा सके।

मेघालय सरकार का गठबंधन और संरचना
मेघालय में वर्तमान में एनपीपी के कोनराड संगमा के नेतृत्व में मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) की सरकार है। यह गठबंधन 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद बना था। 60 सदस्यीय विधानसभा में एमडीए के पास 51 सीटें हैं, जिसमें एनपीपी की 33, यूडीपी की 12, बीजेपी की 2, एचएसपीडीपी की 2 और अन्य की 2 सीटें शामिल हैं। विपक्ष में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) के पास 5 और वॉइस ऑफ द पीपुल पार्टी (वीपीपी) के पास 4 सीटें हैं।

मंत्रिमंडल में अधिकतम 12 सदस्य ही हो सकते हैं, और इनमें से आठ ने इस्तीफा देकर नए सदस्यों के लिए रास्ता साफ कर दिया है।

इस्तीफे के पीछे की वजहें
सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल सहयोगी दलों को संतुलित करने और सभी तबकों को प्रतिनिधित्व देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल कर गठबंधन की एकजुटता बनाए रखने की कोशिश है।

नए मंत्रियों के संभावित नाम
सूत्र बताते हैं कि एनपीपी के विधायक वैलादमिकी शायला, सोस्थनीस सोहतुन, ब्रेनिंग ए. संगमा और टिमोथी डी. शिरा नए मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। यूडीपी प्रमुख मेतबाह लिंगदोह और पूर्व मंत्री लखमेन रिम्बुई को भी शपथ लेने का मौका मिल सकता है। एचएसपीडीपी से मेथोडियस दखार शकलियार वारजरी की जगह ले सकते हैं, जबकि बीजेपी के सनबोर शुल्लई ए. एल. हेक की जगह संभाल सकते हैं। यह फेरबदल मेघालय की राजनीति में स्थिरता बनाए रखने और गठबंधन साझेदारों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!