Tech दुनिया में हलचल! Meta पर लगा सनसनीखेज आरोप, अश्लील Videos से कराई जा रही थी AI की ट्रेनिंग

Edited By Updated: 04 Nov, 2025 10:53 AM

meta s troubles mount report claims pornographic videos were used to train ai

दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Meta एक गंभीर नैतिक और कानूनी विवाद में फंस गई है। एक एडल्ट फिल्म स्टूडियो स्ट्राइक 3 होल्डिंग्स ने Meta पर बड़ा मुकदमा दायर किया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने चुपचाप हजारों अश्लील फिल्मों को डाउनलोड किया...

नेशनल डेस्क। दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Meta एक गंभीर नैतिक और कानूनी विवाद में फंस गई है। एक एडल्ट फिल्म स्टूडियो स्ट्राइक 3 होल्डिंग्स ने Meta पर बड़ा मुकदमा दायर किया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने चुपचाप हजारों अश्लील फिल्मों को डाउनलोड किया और उनका उपयोग अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम को ट्रेन करने के लिए किया। स्टूडियो ने 350 मिलियन डॉलर (करीब ₹2,900 करोड़) के भारी-भरकम हर्जाने की मांग की है।

स्ट्राइक 3 होल्डिंग्स का सनसनीखेज आरोप

रिपोर्ट्स के अनुसार स्ट्राइक 3 होल्डिंग्स का दावा है कि उन्होंने Meta से जुड़े IP एड्रेस से अपने कॉपीराइटेड एडल्ट वीडियो को BitTorrent नेटवर्क के जरिए डाउनलोड होते हुए पाया। स्टूडियो का कहना है कि यह अवैध डाउनलोडिंग 2018 से शुरू हुई थी यानी उस समय से जब Meta ने अपने बड़े AI रिसर्च प्रोजेक्ट्स की औपचारिक शुरुआत भी नहीं की थी।

PunjabKesari

 

AI मॉडल का उपयोग

कंपनी का आरोप है कि इन वीडियोज़ का इस्तेमाल Meta के Movie Gen (AI वीडियो जेनरेटर) और LLaMA (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) जैसे AI मॉडल्स को ट्रेन करने में हुआ। स्ट्राइक 3 का दावा है कि Meta ने यह सब एक गुप्त नेटवर्क के जरिए किया जिसमें 2,500 से अधिक छिपे हुए IP एड्रेस शामिल थे ताकि पहचान छुपाई जा सके। स्टूडियो का कहना है कि Meta ने उनके लगभग 2,400 अवॉर्ड-विनिंग फिल्मों का उपयोग AI ट्रेनिंग में किया है।

Meta ने आरोपों को बताया निराधार और झूठा

Meta ने इन सभी गंभीर आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और अमेरिकी अदालत से इस केस को खारिज करने की मांग की है। कंपनी का कहना है कि स्ट्राइक 3 का मुकदमा निराधार (Baseless), बेतुका और महज़ अटकलों पर आधारित है। Meta ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई सबूत मौजूद नहीं है जो यह साबित कर सके कि कंपनी ने किसी एडल्ट कंटेंट को AI मॉडल्स की ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया।

PunjabKesari

 

सेवा की शर्तें (ToS): Meta के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी की Terms of Service में स्पष्ट रूप से अश्लील या यौन सामग्री के उपयोग पर प्रतिबंध है।

टाइमलाइन पर सवाल: Meta ने यह भी तर्क दिया कि उनका दावा तकनीकी रूप से संभव नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने AI प्रोजेक्ट्स की शुरुआत 2022 में की थी जबकि आरोप 2018 से जुड़े हैं।

PunjabKesari

 

व्यक्तिगत कर्मचारी पर ज़िम्मेदारी डालने की कोशिश

Meta ने अपनी प्रतिक्रिया में एक और महत्वपूर्ण बात कही है। कंपनी ने कहा कि अगर किसी नेटवर्क से ऐसा कंटेंट डाउनलोड हुआ भी है तो यह किसी व्यक्तिगत कर्मचारी की हरकत हो सकती है न कि कंपनी का आधिकारिक फैसला। Meta ने यह दोहराया कि उसने कभी भी किसी कर्मचारी को ऐसे वीडियो डाउनलोड करने या उन्हें किसी रिसर्च के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी। वहीं स्ट्राइक 3 होल्डिंग्स ने पलटवार करते हुए Meta को कॉपीराइट ट्रोल बताया है जो अपने पुराने मामलों से मोटी रकम वसूलने के लिए झूठे दावे करता है। यह विवाद AI ट्रेनिंग के लिए डेटा प्राप्त करने की नैतिक सीमाओं पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!