टॉप टिक टॉक इन्फ्लुएंसर के पूरे परिवार का बेरहमी से कत्ल, चार शव-प्लास्टिक में लिपटे मिले

Edited By Updated: 03 Sep, 2025 04:54 PM

mexico guadalajara san andres tiktok influencer esmeralda ferrer garibay

मेक्सिको के ग्वाडलजारा शहर की सुबह उस वक्त चीखों में बदल गई जब 22 अगस्त को सैन आन्द्रेस इलाके में खड़ी एक गाड़ी से उठती तेज़ दुर्गंध ने सबका ध्यान खींचा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही उस वाहन का दरवाज़ा खोला, वहां का दृश्य देख हर...

इंटरनेशनल डेस्क: मेक्सिको के ग्वाडलजारा शहर की 22 अगस्त की सुबह उस वक्त चीखों में बदल गई जब  सैन आन्द्रेस इलाके में खड़ी एक गाड़ी से  तेज़ दुर्गंध आने लगी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही उस वाहन का दरवाज़ा खोला, वहां का दृश्य देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। चार शव-प्लास्टिक में लिपटे हुए, निर्वस्त्र और निर्दयता की हदें पार करता मंजर दिखा। यह कोई मामूली आपराधिक घटना नहीं थी- यह थी एक पूरे परिवार के खात्मे की कहानी, जिसने मेक्सिको ही नहीं, दुनिया भर को स्तब्ध कर दिया।

मिली चार लाशों में मशहूर टिक टॉक इन्फ्लुएंसर एस्मेराल्डा फेरर गरिबाय, उनके पति रोबर्टो कार्लोस गिल लिसेआ, और उनके दो मासूम बच्चे-13 साल का बेटा गाएल सैंटियागो और 7 साल की बेटी रेजिना की। एस्मेराल्डा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थीं। उनके टिक टॉक पर हज़ारों फॉलोअर्स थे और वो अपने स्टाइलिश लाइफस्टाइल, डिज़ाइनर कपड़े, लग्जरी गाड़ियां और आलीशान छुट्टियों की तस्वीरें शेयर करती थीं।  

कहां और कैसे हुआ यह कांड?
जांच में खुलासा हुआ कि जिस गाड़ी में लाशें मिली थीं, वह एक ऑटो रिपेयर शॉप से होकर गुज़री थी। पुलिस जब उस वर्कशॉप पर पहुंची, तो उन्हें वहां खून के धब्बे, गोलियों के खोखे और हिंसा के कई अन्य सबूत मिले। पुलिस का अनुमान है कि इसी जगह पर चारों की हत्या की गई और फिर शवों को गाड़ी में लादकर सुनसान इलाके में खड़ा कर दिया गया।

स्थानीय अभियोजक अल्फोंसो गुटिएरेज सांतिलान के अनुसार, फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार है, लेकिन शुरुआती सबूत इस बात की पुष्टि करते हैं कि हत्या इसी वर्कशॉप में की गई थी। जांच के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया- हेक्टर मैनुएल वाल्दिविया मार्टिनेज और एक अन्य शख्स जिसे सिर्फ 'एल चीनो' के नाम से जाना जाता है। हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया गया।

हत्या के बाद और भी गहराया साज़िश का साया
लेकिन मामला यहां खत्म नहीं होता। जैसे ही ये दोनों आरोपी रिहा हुए और अपने दो रिश्तेदारों के साथ बाहर निकले, उन पर एक अज्ञात हथियारबंद गिरोह ने घात लगाकर हमला कर दिया। हमलावर लगभग दो घंटे से उनका पीछा कर रहे थे। इस हमले के बाद 'एल चीनो' मौके से फरार हो गया, जबकि बाकी तीन लोग-दो आरोपी और उनके रिश्तेदार-गायब हो गए। उनकी कोई लोकेशन अब तक सामने नहीं आई है।

सोशल मीडिया की चकाचौंध के पीछे कोई खतरनाक राज़?
एस्मेराल्डा की सोशल मीडिया उपस्थिति बहुत ही भव्य और लग्जरी थी, लेकिन उनके निजी जीवन और संबंधों को लेकर पुलिस अब गहराई से जांच कर रही है। ऐसी आशंकाएं जताई जा रही हैं कि उनका या उनके पति का संपर्क माफिया या आपराधिक गिरोहों से हो सकता है। हालांकि इस दिशा में कोई ठोस सबूत अभी सामने नहीं आया है, लेकिन जिस प्रकार से हत्या को अंजाम दिया गया और फिर गवाहों पर हमला हुआ, वह सामान्य घटना नहीं लगती। पुलिस इस पूरे मामले को लेकर बेहद सतर्क है। जांच में टेक्निकल एक्सपर्ट्स, फोरेंसिक टीमें और एनालिटिक्स यूनिट को भी शामिल किया गया है।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!