ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर, BSF जवान समेत 3 लोगों की मौके पर मौत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 14 Jun, 2025 05:04 PM

mirzapur road accident bsf jawan among 3 dead in truck car collision

प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कछवा रोड के पास ट्रक और कार की टक्कर में BSF जवान समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को कछवा सीएचसी ले जाया गया, जहाँ उसकी...

नेशनल डेस्क. प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कछवा रोड के पास ट्रक और कार की टक्कर में BSF जवान समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को कछवा सीएचसी ले जाया गया, जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मीरजापुर मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

परीक्षा देने जा रहे थे सभी युवक

जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के झूसी थाना क्षेत्र के रहने वाले विनय यादव, हंडिया के अरबाज़, प्रयागराज के थाना सरायइनायत क्षेत्र के हनुमान नगर देवकाली गाँव के बीएसएफ जवान अमन यादव और चालक फैसल के साथ शनिवार को कार से वाराणसी में आयोजित होने वाली एनटीपीसी की परीक्षा देने जा रहे थे।

कैसे हुआ हादसा?

जैसे ही उनकी कार कछवा रोड के पास पहुँची, सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीन की मौत, एक गंभीर

घायल चारों को तुरंत कछवा सीएचसी ले जाया गया। वहाँ से BSF जवान अमन यादव और चालक फैसल को वाराणसी के बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं विनय यादव और अरबाज़ को मीरजापुर के मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में BSF जवान अमन यादव और चालक फैसल को मृत घोषित कर दिया गया। मीरजापुर मेडिकल कॉलेज पहुँचने पर अरबाज़ की भी मौत हो गई। विनय यादव की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

गलत ड्राइविंग से हुआ हादसा

मृतकों के परिवार के लोगों ने बताया कि ट्रक चालक गलत तरीके से गाड़ी चलाते हुए आया और कार में टक्कर मार दी, जिससे यह भीषण हादसा हो गया। तीन लोगों की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया और रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुँचे। बताया गया है कि BSF जवान अमन यादव हाल ही में छुट्टी पर घर आए थे और वह विनय यादव को परीक्षा दिलाने जा रहे थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!