MP: एक डॉक्टर और एक जवान समेत 12 लोगों की डूबने से मौत, विदिशा में पांच लड़के डूबे

Edited By Updated: 09 Sep, 2024 08:27 PM

mp 12 people including a doctor and a soldier died due to drowning

मध्यप्रदेश के मंदसौर, विदिशा, सीहोर, खंडवा और जबलपुर जिलों में अलग-अलग घटनाओं में विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के एक जवान और एक डॉक्टर सहित 12 लोगों की डूबने से मौत हो गई।

भोपालः मध्यप्रदेश के मंदसौर, विदिशा, सीहोर, खंडवा और जबलपुर जिलों में अलग-अलग घटनाओं में विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के एक जवान और एक डॉक्टर सहित 12 लोगों की डूबने से मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि विदिशा जिले में बेतवा नदी में पांच लोग डूब गए, जबकि सीहोर जिला स्थित दिगंबर झरने में पिकनिक के दौरान एक डॉक्टर डूब गया। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘खंडवा जिले में अग्नि नदी में दो किशोरियां डूब गईं। सोमवार की सुबह मंदसौर में एक महिला और उसकी बेटी डूब गई, जबकि महिला का पति लापता हो गया। रविवार को जबलपुर जिले में दो लड़के डूब गए।'' उन्होंने कहा कि मंदसौर की घटना को छोड़कर बाकी सभी घटनाएं रविवार को हुईं। उन्होंने कहा कि कुछ शव सोमवार की सुबह बरामद किए गए।

शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया, ‘‘भोपाल के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक अश्विन कृष्णन अय्यर (28) रविवार को दिगंबर झरने में नहाने के दौरान डूब गए। राज्य आपदा आपात प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) ने 17 घंटे के तलाश अभियान के बाद सोमवार सुबह चिकित्सक का शव बाहर निकाला।'' उप-संभागीय पुलिस अधिकारी शशांक गुर्जर ने कहा, ‘‘अय्यर अपने एक मित्र के साथ पिकनिक मनाने झरने पर गए थे...।''

अधिकारियों ने बताया कि विदिशा में बेतवा नदी के बांग्ला, रंगई और बर्री घाटों पर पांच लोग डूब गए और सोमवार सुबह तीन शव बरामद किए गए। एसडीईआरएफ कमांडेंट रश्मि दुबे ने बताया, ‘‘संदीप (26) और एसएएफ की 23वीं बटालियन के कांस्टेबल हरेंद्र चौहान (30) की रविवार शाम डूबकर मौत हो गई। सुबह उनके शव निकाले गए। हमने अंकित अहिरवार (18) और कृष्णा अहिरवार (19) के शव भी बरामद किए हैं, जो रविवार को रंगाई घाट में डूब गए थे।''

अधिकारी ने बताया, ‘‘एक अन्य घटना में, राघवेंद्र चौहान (24) रविवार को अपनी बहन के साथ मोटरसाइकिल से बर्री घाट पुल से गुजरते समय नदी में गिर गया। ग्रामीणों ने चौहान की बहन को बचा लिया, लेकिन वह बह गया और सुबह उसका शव बरामद किया गया।'' पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज राय ने बताया कि खंडवा में आशापुर पुलिस चौकी के अंतर्गत अग्नि नदी में डुबकी लगाते समय रविवार को 18 वर्षीय दो युवतियां ज्योति और शिवानी डूब गईं। उन्होंने बताया कि शव बरामद कर लिए गए हैं।

नाहरगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी प्रभात गौड़ ने बताया, ‘‘सोमवार सुबह राजेंद्र सिंह (35), उनकी पत्नी सीताबाई (32) और छह से सात साल की उनकी दो बेटियां मोटरसाइकिल पर सवार होकर नाहरगढ़-बिल्लोद रोड पर एक पुलिया को पार कर रहे थे। पुलिया के ऊपर पानी बह रहा था। सिंह दोपहिया वाहन के ईंधन टैंक पर रखे एक बैग को बचाने की कोशिश में गिर गए।'' उन्होंने बताया, "सिंह की पत्नी सीताबाई और छह साल की बेटी डूब गईं, जबकि राहगीरों ने दूसरी बेटी को बचा लिया। राजेंद्र की तलाश की जा रही है।''

अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) पारुल शर्मा ने बताया कि जबलपुर जिले में खड़वाल गांव में कनाडी नदी पर नहाते समय कान्हा उर्फ ​​रेशू दहिया तथा रावेंद्र ठाकुर डूब गए। दोनों की उम्र 17-17 वर्ष है। एसडीओपी ने कहा, ‘‘रेशु दहिया गहरे पानी में चला गया और डूब गया, जबकि दोस्त को बचाने के प्रयास में रवेंद्र की भी मौत हो गई। दोनों के शवों को रविवार शाम को बरामद कर लिया गया।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!