रेल मंत्री को पत्र लिखकर सांसद ने उठाई मांग, नई दिल्ली स्टेशन को मिले अटल जी का नाम

Edited By Updated: 06 Jul, 2025 05:36 PM

mp wrote letter to rail minister to rename new delhi railway station

देश की राजधानी स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ रही है। हाल ही में चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि इस प्रमुख रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व...

National Desk : देश की राजधानी स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ रही है। हाल ही में चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि इस प्रमुख रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में बदलकर "अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन" रखा जाए।

खंडेलवाल ने लिखा रेल मंत्री को पत्र
अपने पत्र में सांसद खंडेलवाल ने तर्क दिया कि देशभर में कई प्रमुख सार्वजनिक संस्थानों और परिवहन केंद्रों का नाम महान राष्ट्रीय नेताओं और ऐतिहासिक व्यक्तित्वों के नाम पर रखा गया है। उदाहरण के तौर पर, मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और बेंगलुरु का क्रांतिवीर संगोली रायन्ना स्टेशन इसका उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि उसी तर्ज पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम भी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दूरदर्शी नेता के नाम पर रखा जाना चाहिए।

उन्होंने पत्र में यह भी लिखा, “वाजपेयी जी ने आर्थिक सुधारों, अवसंरचना विकास और भारत की वैश्विक छवि को सशक्त करने में ऐतिहासिक योगदान दिया। उनकी समावेशी राजनीति, गरिमामयी नेतृत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें सभी राजनीतिक दलों और आम जनता का सम्मान दिलाया।”

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के नामकरण की मांग भी उठी
इससे पहले, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (भाजपा) ने भी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम "महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन" रखने की मांग की थी। उन्होंने भी रेल मंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि महाराजा अग्रसेन जैसे सामाजिक न्याय और समरसता के प्रतीक व्यक्तित्व को सम्मान देने के लिए यह नाम परिवर्तन किया जाए।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!