Multibagger Stock Return: सिर्फ 12 महीने, और 1 लाख बना 3 करोड़, 36,000% का ज़बरदस्त रिटर्न – कौन हैं ये 8 जादुई शेयर

Edited By Updated: 09 Sep, 2025 12:12 PM

multibagger stock return rrp semiconductor elitecon international

2025 का साल शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा। बड़े इंडेक्स जहां सीमित दायरे में घूमते रहे, वहीं कुछ चुनिंदा कंपनियों के शेयरों ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया। अगर आपने इनमें समय रहते दांव लगाया होता, तो महज ₹1 लाख का निवेश करोड़ों में...

नेशनल डेस्क:  2025 का साल शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा। बड़े इंडेक्स जहां सीमित दायरे में घूमते रहे, वहीं कुछ चुनिंदा कंपनियों के शेयरों ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया। अगर आपने इनमें समय रहते दांव लगाया होता, तो महज ₹1 लाख का निवेश करोड़ों में तब्दील हो सकता था। तो चलिए जानते हैं उन 8 धमाकेदार स्टॉक्स के बारे में, जिन्होंने इस साल के भीतर ही 200% से लेकर 35,000% तक का रिटर्न दिया — वो भी सिर्फ 12 महीनों में!

1. RRP सेमीकंडक्टर – 36,000% का ज़बरदस्त रिटर्न
2025 का सबसे चर्चित शेयर रहा।
पिछले साल ₹15 पर मिल रहा यह स्टॉक अब ₹5,130 के पार पहुंच गया।
₹1 लाख का निवेश आज ₹3.5 करोड़ से ज़्यादा हो गया होता।

2. एलिटकॉन इंटरनेशनल – 15,000% रिटर्न के साथ चौंकाया
मात्र ₹1 से शुरू होकर यह शेयर ₹250 के पार चला गया।
जिन निवेशकों ने भरोसा जताया, वे अब करोड़पति बन चुके हैं।

3. GHV इंफ्रा प्रोजेक्ट्स – 8,000% की उड़ान
₹19 से चढ़कर सीधे ₹1,447 तक पहुंचा।
इसने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेशकों को नया भरोसा दिया।

4. मिडवेस्ट गोल्ड – 3,000% की छलांग
₹63 से ₹2,000 के करीब पहुंचा यह शेयर।
गोल्ड सेक्टर के इस खिलाड़ी ने वाकई सोना उगला।

5. कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन – 2,800% रिटर्न
₹20 से चढ़कर ₹603 तक पहुंच गया यह शेयर।
केमिकल और इंडस्ट्रियल स्पेस में इसने नई ऊंचाई छुई।

6. स्ट्रिंग मेटावर्स – 2,100% का डिजिटल धमाका
₹12 से ₹274 के करीब पहुंचा।
टेक और मेटावर्स से जुड़े इस स्टॉक ने नई उम्मीदें जगाईं।

7. इंडोकेम – 480% का स्थिर लेकिन दमदार प्रदर्शन
₹83 से ₹479 तक का सफर किया।
केमिकल सेक्टर का यह खिलाड़ी स्थिर ग्रोथ चाहने वालों के लिए परफेक्ट रहा।

8. अपोलो माइक्रो सिस्टम्स – 200% तक का रिटर्न
₹101 से ₹302 तक का उछाल।
डिफेंस और टेक्नोलॉजी से जुड़ा यह शेयर लॉन्ग टर्म प्ले के लिए उपयुक्त है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!