Edited By Sahil Kumar,Updated: 22 Dec, 2025 02:29 PM

मुंबई पुलिस ने 16 साल पुराने केस में कार्रवाई करते हुए सीरियल रेपिस्ट महेश पवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूकबधिर महिलाओं को नशीला पदार्थ पिलाकर उनका यौन शोषण करता था और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। 2009 में शिकार हुई एक पीड़िता ने साइन...
नेशनल डेस्कः देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस ने एक ऐसे सीरियल रेपिस्ट को गिरफ्तार किया है, जिसने पिछले कई वर्षों से मूकबधिर (बोलने और सुनने में अक्षम) महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया था। आरोपी की पहचान महेश पवार के रूप में हुई है, जिसने पूछताछ में 24 मूकबधिर महिलाओं के साथ यौन शोषण करने का चौंकाने वाला गुनाह कबूल किया है।
16 साल पुराने मामले ने खोला राज
इस पूरे मामले का खुलासा साल 2009 में हुई एक घटना के बाद हुआ। पीड़िता ने करीब 16 साल तक इस दर्द को अपने भीतर दबाए रखा। लेकिन हाल ही में उसने हिम्मत जुटाकर व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए साइन लैंग्वेज में अपने दोस्तों को अपनी आपबीती सुनाई। पीड़िता ने बताया कि जब वह नाबालिग थी, तब उसकी एक दोस्त उसे मुंबई घुमाने के बहाने ले गई थी, जहां महेश पवार ने उसकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका शारीरिक शोषण किया।
ब्लैकमेलिंग और खुदकुशी की कोशिश
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी केवल शोषण ही नहीं करता था, बल्कि वह महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल भी करता था। वह डरा-धमकाकर उनसे पैसे और कीमती सामान लूट लेता था। पीड़िता ने खुलासा किया कि उसने चुप रहने का फैसला तब बदला जब उसे पता चला कि उसकी एक अन्य दोस्त भी इसी दरिंदगी का शिकार हो रही है। आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर उस महिला ने खुदकुशी करने की कोशिश की थी। इस घटना ने पीड़िता को झकझोर दिया और उसने पुलिस के पास जाने का फैसला किया।
पुलिस की कार्रवाई
मूकबधिर पीड़िता की बहादुरी और उसकी सहेली के विस्तृत बयानों को आधार बनाकर मुंबई पुलिस ने एक ठोस रणनीति तैयार की, जिसके परिणामस्वरूप 13 दिसंबर को शातिर आरोपी महेश पवार को जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी वर्षों से इन महिलाओं की शारीरिक अक्षमता और लाचारी का फायदा उठाकर उन्हें अपनी हवस का शिकार बना रहा था। वह योजनाबद्ध तरीके से ऐसी महिलाओं को निशाना बनाता था जो बोल या सुन नहीं सकती थीं, ताकि उसकी करतूतें कभी बाहर न आ सकें। अब तक की पूछताछ में आरोपी ने 24 महिलाओं के यौन शोषण की बात स्वीकार की है। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य संभावित पीड़ितों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, ताकि इस अपराधी के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाकर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जा सके।