नीले ड्रम वाली मुस्कान बनी मां, जेल में जन्मा बच्चा... पिता को लेकर असमंजस

Edited By Updated: 25 Nov, 2025 11:27 AM

muskan rastogi saurabh rajput murder case birth to a baby girl in jail muskan

चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने जेल में एक बच्ची को जन्म दिया है। आठ महीने से जेल में बंद मुस्कान की यह डिलीवरी रविवार देर शाम मेडिकल कॉलेज के विशेष महिला वार्ड में हुई। इस घटनाक्रम ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं: आखिर...

मेरठ: चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने जेल में एक बच्ची को जन्म दिया है। आठ महीने से जेल में बंद मुस्कान की यह डिलीवरी रविवार देर शाम मेडिकल कॉलेज के विशेष महिला वार्ड में हुई। इस घटनाक्रम ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं: आखिर नवजात बच्ची का पिता कौन है? क्या यह बच्ची सौरभ की है, या साहिल की, जिससे उसके अवैध संबंधों के आरोप जुड़े हैं? रूपक रूप से देखा जाए तो यह संयोग भी है कि सौरभ का जन्मदिन 24 नवंबर को पड़ता है और ठीक उसी तारीख को मुस्कान मां बनी।

सख्त सुरक्षा के बीच हुई डिलीवरी

मुस्कान की डिलीवरी लगभग 6:30 से 7 बजे के बीच हुई। पुलिस ने शनिवार रात ही उसे मेरठ जेल से अस्पताल लाया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि डिलीवरी पूरी तरह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कराई गई। महिला वार्ड में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिला। केवल आठ सदस्यीय मेडिकल और सुरक्षा टीम को वार्ड में जाने की अनुमति थी।

डिलीवरी सफल रही और बच्ची स्वस्थ है। बच्ची सवा आठ महीने की गर्भावस्था में पैदा हुई। अस्पताल के अनुसार, मुस्कान के परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में मौजूद नहीं था। वहीं, खबर फैलते ही अस्पताल के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके चलते महिला वार्ड को पूरी तरह बंद कर दिया गया।

पहली बेटी पीहू की कहानी

मुस्कान की तीन साल की बेटी पीहू पहले से ही सौरभ के माता-पिता के पास रहती है। जब मुस्कान और उसके कथित प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया गया था, तब मुस्कान लगभग डेढ़ महीने की गर्भवती थी। शुरुआती जांच में उन्होंने गर्भावस्था छिपाने की कोशिश की, लेकिन बाद में मामला स्पष्ट हो गया।

DNA टेस्ट से ही खुल सकेगी सच्चाई

सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत ने कहा है कि वे नवजात बच्ची को तभी अपनाएंगे जब यह साबित हो कि बच्ची उनके भाई की संतान है। उन्होंने स्पष्ट किया कि DNA टेस्ट के बिना वे कोई फैसला नहीं लेंगे।

मुस्कान रस्तोगी का काला इतिहास

मुस्कान रस्तोगी लंबे समय से सुर्खियों में रही है। पुलिस जांच के अनुसार, उसने और उसके कथित प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या की और शव को नीले प्लास्टिक ड्रम में छुपाकर सीमेंट डाल दिया। हत्या के बाद मुस्कान ने गुमराह करने के लिए सौरभ के लापता होने का नाटक किया। इस मामले ने पूरे यूपी में सनसनी फैला दी, और सोशल मीडिया पर उसे ‘नीले ड्रम वाली मुस्कान’ के नाम से जाना गया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!