Edited By Anil dev,Updated: 21 Jul, 2021 04:38 PM

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 62 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हुई है।
नेशनल डेस्क:देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 62 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हुई है। वहीं, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत दर्ज की गयी। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बुधवार को कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 61 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। मृतकों की संख्या 25,039 पर पहुंच गयी है जबकि संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 14,35,671 पर पहुंच गयी है। बुलेटिन के अनुसार, 14,10,066 लोगों को या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, वे स्वस्थ हो गए हैं या शहर छोड़कर चले गए हैं। मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 566 हो गयी है जबकि एक दिन पहले यह संख्या 569 थी। निषेध क्षेत्रों की संख्या कम होकर 403 हो गयी है जबकि एक दिन पहले यह 406 थी। एक दिन पहले कोविड-19 के लिए कुल 65,811 नमूनों की जांच की गयी। मंगलवार के बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 44 मामले आए जबकि संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही। सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में महामारी के 36 मामले आए जो पिछले एक साल में संक्रमण के एक दिन में आने वाले सबसे कम मामले हैं जबकि तीन लोगों की मौत होने के साथ संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत रही।