बच्चा पैदा करो’... सरकार दे रही ₹10 लाख मोटी रकम, इस देश की स्कीम जानकर उड़ जाएंगे होश

Edited By Updated: 04 Sep, 2025 06:51 PM

neha arora woman of indian origin south korea south korea maternity policy

दक्षिण कोरिया में रहने वाली भारतीय मूल की महिला नेहा अरोड़ा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करके वहां की मातृत्व नीति (maternity policy) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कोरिया में महिला के प्रेग्नेंट होते ही सरकार की तरफ से आर्थिक...

नेशनल डेस्क: दक्षिण कोरिया में रहने वाली भारतीय मूल की महिला नेहा अरोड़ा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करके वहां की मातृत्व नीति (maternity policy) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कोरिया में महिला के प्रेग्नेंट होते ही सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता की पूरी व्यवस्था होती है — और ये रकम कोई मामूली नहीं, लाखों में होती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Arora (@mylovefromkorea17)

नेहा अरोड़ा, जो एक कोरियन नागरिक से शादी के बाद दक्षिण कोरिया में रह रही हैं।  वे हाल ही में मां बनी हैं। लेकिन जिस चीज़ ने लोगों का ध्यान खींचा, वो है कोरियन सरकार द्वारा उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान और उसके बाद दी गई आर्थिक मदद, जो कुल मिलाकर लाखों में है।

 क्या-क्या फायदे मिलते हैं?
नेहा के मुताबिक, जब उनकी प्रेग्नेंसी कन्फर्म हुई, तो:
₹63,100 की मदद चेकअप और दवाओं के लिए मिली
₹44,030 मिले यातायात और अपॉइंटमेंट्स के खर्चों के लिए
डिलीवरी के बाद, सरकार ने उन्हें ₹1.26 लाख "बधाई राशि" के तौर पर दिए
और इसके बाद, हर महीने ₹63,100 की मदद एक साल तक मिलती रही
यानि कुल मिलाकर उन्हें लगभग ₹10 लाख से ज़्यादा की सहायता मिली, वो भी सिर्फ मां बनने पर!

वीडियो पर आई जनता की प्रतिक्रियाएं
नेहा का यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया। मात्र 24 घंटों में इसे 35 लाख से अधिक बार देखा गया और 60 हजार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सैकड़ों यूज़र्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए लिखा, “अगर भारत में भी सरकार बच्चे पैदा करने पर पैसे देने लगे, तो जनसंख्या अगले साल तक एक ट्रिलियन पार कर जाएगी!” एक अन्य ने कहा, “कोरिया की सरकार सच में समझदारी से काम ले रही है, क्योंकि वहां जन्म दर काफी गिर चुकी है।”

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!