नेपाल के अंतरिम PM रेस में नया नामः कुलमान घिसिंग ने सुशीला कार्की को छोड़ा पीछे, क्या भारत के लिए होगा भरोसेमंद विकल्प ?

Edited By Updated: 11 Sep, 2025 04:50 PM

nepal gen z backs kulman ghising as leader afte sushila karki

नेपाल में Gen-Z आंदोलन  और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अब अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए कुलमान घिसिंग का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। 54 साल के घिसिंग...

International Desk: नेपाल में Gen-Z आंदोलन  और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अब अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए कुलमान घिसिंग का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। 54 साल के घिसिंग, जो नेपाल बिजली बोर्ड में कार्यरत रहे हैं और बिजली आपूर्ति सुधार के लिए लोकप्रिय हैं, अब  पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की  को पीछे छोड़ चुके हैं।

 

 कुलमान घिसिंग कौन हैं?
 जन्म:
 रामेछाप (नेपाल) 
 शिक्षा: एनआईटी जमशेदपुर से इंजीनियरिंग प्रारंभिक शिक्षा नेपाल के सरकारी स्कूल से
 पेशा: नेपाल  बिजली विभाग में अधिकारी, 2016 में विभाग प्रमुख नियुक्त
 पहचान: ईमानदार और कड़क अफसर  जिन्होंने शहरी इलाकों में 18 घंटे बिजली को 24 घंटे किया
 राजनीतिक इतिहास: पिछले साल प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से टकराव  के कारण पद से हटाए गए, जिस पर नेपाल में व्यापक विरोध हुआ

 

Gen-Z आंदोलन में घिसिंग का नाम क्यों उभरा?
ईमानदार छवि : जनता और Gen-Z गुटों द्वारा भरोसेमंद और निष्पक्ष माना जाता है। नीतिगत साहस : बिजली विभाग में कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार और खराब व्यवस्था के खिलाफ सीधा कदम उठाया।
 

सुशीला कार्की के खिलाफ विरोध 

  •  कार्की के नाम को Gen-Z का एक बड़ा वर्ग और राजनीतिक दलों ने अस्वीकार किया।
  •  विरोध का कारण: उम्र, संविधान में बदलाव पर उनकी सीमित स्वीकृति और राजनीतिक दलों के दबाव।
  •   कुलमान घिसिंग का नाम ऐसे समय में उभरा है जब नेपाल में अस्थिरता बढ़ रही है और विभिन्न दल उन्हें एक  स्थिर और निष्पक्ष चेहरा मानते हैं।

 
भारत के लिए कुलमान घिसिंग का दृष्टिकोण
 कुलमान घिसिंग को भारत के साथ मजबूत और भरोसेमंद संबंध बनाए रखने वाला माना जाता है। उनका मानना है कि  नेपाल-भारत संबंध सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि आर्थिक और सामाजिक तौर पर भी महत्वपूर्ण हैं ।  बिजली और ऊर्जा क्षेत्र में भारत के साथ सहयोग के जरिए नेपाल में  स्थिरता और विकास लाने पर घिसिंग जोर देंगे।  Gen-Z आंदोलन के दौरान उन्होंने यह स्पष्ट किया कि दोनों देशों के बीच मतभेदों को हल करके साझेदारी को मजबूत किया जा सकता है।  विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर घिसिंग अंतरिम प्रधानमंत्री बनते हैं, तो भारत के साथ व्यापार, ऊर्जा और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में नई गति आएगी।

 

अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए वर्तमान स्थिति

  •  पहले बालेन शाह  का नाम सामने आया था, लेकिन उन्होंने पद लेने से इंकार किया।
  •  अब Gen-Z और सेना के बीच बातचीत में कुलमान घिसिंग का नाम प्रमुखता से उठ रहा है।
  •  सुशीला कार्की ने सेना प्रमुख अशोक राज  से मुलाकात की थी, लेकिन  Gen-Z ने घिसिंग का नाम आगे रखा ।

  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!