Edited By Parminder Kaur,Updated: 11 Dec, 2023 03:42 PM

चेन्नई जा रही एक मालगाड़ी के नौ डिब्बे रविवार देर रात चेंगलपट्टु में पटरी से उतर गए। दक्षिण रेलवे ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे से एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की आवाजाही पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ा है।
नेशनल डेस्क. चेन्नई जा रही एक मालगाड़ी के नौ डिब्बे रविवार देर रात चेंगलपट्टु में पटरी से उतर गए। दक्षिण रेलवे ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे से एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की आवाजाही पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ा है।

एक प्रेस रिजील में कहा गया है, कल चेंगलपट्टु यार्ड के पास रात 10 बजकर 17 मिनट पर मालगाड़ियों के पटरी से उतरने की सूचना मिली। नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि दक्षिण की ओर जाने वाली सभी मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियां निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं। 'चेन्नई बीच' से चेंगलपट्टु तक ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) रेलगाड़ियों को सिंगपेरुमल कोइल तक ही जाने दिया जा रहा है। कांचीपुरम और अराकोणम से ईएमयू रेलगाड़ियां निर्धारित रूप से चल रही हैं। उच्च अधिकारियों की एक टीम और अभियंता दल मौके पर मौजूद हैं तथा पटरी के मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है।