भारत में लॉन्च हुई Nissan X-Trail SUV, Fortuner को देगी टक्कर, बेहतरीन फीचर्स ने खींचा ध्यान

Edited By Updated: 01 Aug, 2024 06:49 PM

nissan x trail suv launched in india

निसान मोटर इंडिया (NMIPL) ने आज भारत में नई 4थ जनरेशन X-TRAIL के लॉन्च की घोषणा की है, जो जापान में निर्मित CBU ( Completely Built Unit) है। इस SUV की कीमत 49.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

नई दिल्ली : निसान मोटर इंडिया (NMIPL) ने आज भारत में नई 4थ जनरेशन X-TRAIL के लॉन्च की घोषणा की है, जो जापान में निर्मित CBU ( Completely Built Unit) है। इस SUV की कीमत 49.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। X-TRAIL को दुनिया के पहले वेरिएबल कम्प्रेशन इंजन के साथ पेश किया गया है, जो बेहतरीन शक्ति और ईंधन दक्षता प्रदान करता है।

PunjabKesari

फ्रैंक टोरेस, अध्यक्ष निसान इंडिया ऑपरेशंस ने कहा, “नए X-TRAIL के साथ हमने दुनिया के पहले वेरिएबल कम्प्रेशन टर्बो इंजन को भारत में पेश किया है। यह SUV प्रीमियम ड्राइविंग अनुभव, स्पेस और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मिश्रण है। हम भारतीय ग्राहकों के लिए ऐसी वैश्विक स्तरीय SUV उत्पाद लाकर खुश हैं।”

प्रबंध निदेशक सौरभ वात्स ने कहा, “4थ जनरेशन X-TRAIL की शुरुआत न केवल हमारे CBU व्यवसाय की फिर से शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि भारत में हमारे उत्पादों की रणनीति की शुरुआत भी है। हम भारतीय बाजार में जापानी मोटरिंग डीएनए और निसान की वैश्विक तकनीक के साथ बेहतरीन SUV लाना चाहते हैं।”

PunjabKesari

वैश्विक उपलब्धता:

X-TRAIL की वैश्विक बिक्री में यह SUV 2023 में टॉप 5 बेस्ट-सेलिंग SUVs में शामिल रही है। अब तक 7.8 मिलियन से अधिक X-TRAILs बेचे जा चुके हैं और यह SUV 150 से अधिक बाजारों में उपलब्ध है।

रंग विकल्प: X-TRAIL को तीन शानदार रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा: चैंपेन सिल्वर, पर्ल व्हाइट, और डायमंड ब्लैक।

बुकिंग: X-TRAIL की बुकिंग निसान डीलरशिप्स और निसान की वेबसाइट https://book.nissan.in/ पर की जा सकती है।

PunjabKesari

निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बारे में:

निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (NMIPL) 2010 में स्थापित एक 100 प्रतिशत सहायक कंपनी है, जो निसान मोटर को. लि., जापान की है। कंपनी भारत में घरेलू और निर्यात बाजारों के लिए वाहन निर्माण और अनुसंधान एवं विकास केंद्र का संचालन करती है। निसान और उसकी वैश्विक साझेदार रेनॉल्ट ने भारतीय अर्थव्यवस्था में $1.8 बिलियन का निवेश किया है। अधिक जानकारी के लिए www.nissan.in पर जाएं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!