Bike और Auto को लेकर नितिन गडकरी ने जारी किए नए नियम, पालन न करने पर भरना होगा बड़ा चालान

Edited By Updated: 07 Jul, 2025 11:34 AM

nitin gadkari issued new rules regarding bike and auto

दिल्ली और NCR के हाईवे और एक्सप्रेसवे पर दोपहिया (बाइक) और तिपहिया (ऑटो) वाहनों के अवैध प्रवेश से हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। इस पर चिंता जताते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सख्त कार्रवाई के...

नेशनल डेस्क : दिल्ली और NCR के हाईवे और एक्सप्रेसवे पर दोपहिया (बाइक) और तिपहिया (ऑटो) वाहनों के अवैध प्रवेश से हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। इस पर चिंता जताते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हाईवे पर बाइक और ऑटो की आवाजाही बनी खतरा

गडकरी ने बताया कि जिन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर पहले से दोपहिया और तिपहिया वाहनों की एंट्री पर रोक है, वहां अब सख्ती से निगरानी और दंडात्मक कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि यातायात नियमों का पालन न होने से हादसे बढ़ रहे हैं और इसे रोकने के लिए कठोर कदम उठाने होंगे।

उच्च स्तरीय बैठक में हुई चर्चा

यह बातें नितिन गडकरी ने एक उच्च स्तरीय बैठक में कहीं, जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना, दिल्ली की मेयर रेखा गुप्ता, एनएचएआई और सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि कई हाईवे और एक्सप्रेसवे पर पहले से ही बाइक और ऑटो की एंट्री पर रोक है, लेकिन इन नियमों का सही से पालन नहीं हो रहा है।

इन रास्तों पर पहले से है बैन

  • बदरपुर एलिवेटेड हाईवे: यहां 16 फरवरी 2024 से टू और थ्री-व्हीलर वाहनों पर औपचारिक प्रतिबंध है।
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे: जनवरी 2021 से दोपहिया और तिपहिया वाहनों की एंट्री पर बैन है।
  • दिल्ली-गुड़गांव और द्वारका एक्सप्रेसवे: जनवरी 2024 से इनपर भी ऐसे वाहनों की एंट्री पर रोक है।

गडकरी ने कहा कि इन हाईवे पर तेज रफ्तार में चलने वाले वाहनों के बीच दोपहिया और तिपहिया वाहनों का प्रवेश सड़क सुरक्षा के लिए खतरा है। नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए कड़ी निगरानी और नियमित चालान जरूरी हैं।

अवैध होर्डिंग्स और विज्ञापन भी बनते हैं हादसों का कारण

नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग्स और अवैध विज्ञापन ड्राइवरों का ध्यान भटकाते हैं और कई बार जानलेवा हादसों का कारण बनते हैं। उन्होंने एमसीडी को निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी होर्डिंग्स तुरंत हटाए जाएं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!