SC का ऐतिहासिक फैसला- अब 'कुशल श्रमिक' की तरह मिलेगा दुर्घटना में दिव्यांग होने वाले बच्चों को मुआवजा

Edited By Updated: 08 Sep, 2025 12:46 PM

now children will get compensation like  skilled workers  sc

सुप्रीम कोर्ट ने मोटर दुर्घटना में बच्चों को मिलने वाले मुआवजे को लेकर एक बेहद महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। अदालत ने कहा है कि अगर किसी सड़क दुर्घटना में बच्चे की मृत्यु हो जाती है या वह स्थायी रूप से दिव्यांग हो जाता है तो मुआवजे की...

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मोटर दुर्घटना में बच्चों को मिलने वाले मुआवजे को लेकर एक बेहद महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। अदालत ने कहा है कि अगर किसी सड़क दुर्घटना में बच्चे की मृत्यु हो जाती है या वह स्थायी रूप से दिव्यांग हो जाता है तो मुआवजे की गिनती उसे एक कुशल श्रमिक मानकर की जाएगी। यह फैसला बच्चों को मिलने वाले मुआवजे की राशि को कई गुना बढ़ा देगा।

ये भी पढ़ें- Vice President Election 2025: अगर जनता नहीं करती तो आखिर कौन चुनता है देश का उपराष्ट्रपति? जानें इस चुनाव का पूरा गणित

 

क्या है सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश?

अब तक दुर्घटना में बच्चे की मौत या दिव्यांग होने पर 'काल्पनिक आय' (notional income) के आधार पर मुआवजा तय होता था, जो वर्तमान में 30,000 रुपये प्रति वर्ष है। सुप्रीम कोर्ट के नए फैसले के अनुसार:

PunjabKesari

कैसे सुप्रीम कोर्ट पहुंचा यह मामला?

यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है। 14 अक्टूबर 2012 को आठ साल का हितेश पटेल एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस दुर्घटना में वह 30% स्थायी रूप से दिव्यांग हो गया।

  • शुरुआती फैसला: मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण ने हितेश को 3.90 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया था।

  • हाई कोर्ट का फैसला: हितेश के परिवार ने इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी, जिसके बाद मुआवजे की राशि बढ़ाकर 8.65 लाख रुपये कर दी गई।

  • सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: इस फैसले से असंतुष्ट होकर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। शीर्ष अदालत ने इस मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए मुआवजे की राशि को 8.65 लाख रुपये से बढ़ाकर 35.90 लाख रुपये कर दिया। यह राशि हाई कोर्ट द्वारा तय की गई राशि से करीब चार गुना ज्यादा है।

अधिवक्ताओं का मानना है कि यह फैसला पूरे देश में चल रहे ऐसे हजारों मामलों पर बड़ा असर डालेगा और बच्चों को न्याय दिलाने में मददगार साबित होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!