Edited By Anu Malhotra,Updated: 27 Sep, 2025 10:51 AM

ओडिशा सरकार ने दीपावली से ठीक पहले अपने लाखों कर्मचारियों को राहत देते हुए एक अहम फैसला लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में कार्यरत कर्मचारियों और राज्य सरकार के पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते...
नेशनल डेस्क: ओडिशा सरकार ने दीपावली से ठीक पहले अपने लाखों कर्मचारियों को राहत देते हुए एक अहम फैसला लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में कार्यरत कर्मचारियों और राज्य सरकार के पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA/DR) में 2% की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। यह नई वृद्धि 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएगी और इसका भुगतान कर्मचारियों को कैश के रूप में उनके वेतन के साथ किया जाएगा, जिससे उन्हें पिछले महीनों का बकाया भी मिलेगा।
अब कुल DA हुआ 55%
इस फैसले से PSU कर्मियों को मिलने वाला कुल महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो गया है। इससे राज्य के करीब 8.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। इसमें राज्य सरकार और PSU दोनों के कर्मचारी और पेंशनभोगी शामिल हैं।
पिछली बार अक्टूबर 2024 में हुआ था इजाफा
गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर 2024 में राज्य सरकार ने 3% की वृद्धि की थी, जिससे DA 50% से बढ़कर 53% हो गया था। अब एक साल के अंदर कुल 5% का इजाफा किया जा चुका है।
पेंशनर्स के लिए भी राहत
इस बार केवल कर्मचारियों को ही नहीं, बल्कि पेंशनर्स को भी महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) में 2% की बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। यह कदम उन बुजुर्ग नागरिकों के लिए राहत का काम करेगा, जो पूरी तरह से अपनी पेंशन पर निर्भर हैं।
राज्य सरकार का उद्देश्य
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस निर्णय का उद्देश्य बढ़ती महंगाई के प्रभाव को संतुलित करना और कर्मचारियों की क्रय शक्ति को बनाए रखना है। खासकर त्योहारों के मौसम में यह आर्थिक सहयोग हजारों परिवारों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
कर्मचारी संगठनों ने किया स्वागत
राज्य सरकार के इस फैसले को कई कर्मचारी संघों और संगठनों ने सराहा है। उन्होंने इसे “आर्थिक सुरक्षा की दिशा में सार्थक प्रयास” बताया है, जो कर्मचारियों और पेंशनर्स की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करता है।