ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होते ही Dream11, MPL और Zupee जैसे ऐप्स की दुकान हुई बंद, फंसे हुए पैसों का क्या?

Edited By Updated: 22 Aug, 2025 03:27 PM

online gaming bill 2025 real money games ban mpl dream11 zupee

ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को लेकर केंद्र सरकार की सख्ती अब जमीन पर दिखने लगी है। ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के राज्यसभा से पास होते ही देश की बड़ी रियल मनी गेमिंग कंपनियों MPL, Dream11 और Zupee ने अपने सभी पेड गेम्स को बंद करने का फैसला किया है। यह बिल...

नेशनल डेस्क: ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को लेकर केंद्र सरकार की सख्ती अब जमीन पर दिखने लगी है। ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के राज्यसभा से पास होते ही देश की बड़ी रियल मनी गेमिंग कंपनियों MPL, Dream11 और Zupee ने अपने सभी पेड गेम्स को बंद करने का फैसला किया है। यह बिल पहले केंद्रीय कैबिनेट और लोकसभा से पारित हो चुका है और अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह विधेयक कानून बन जाएगा। नए कानून के तहत रियल मनी गेमिंग कंपनियों पर 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और जेल की सजा का प्रावधान किया गया है। इस सख्त कदम का असर सीधे तौर पर इंडस्ट्री के दिग्गज खिलाड़ियों पर पड़ा है, जिन्होंने यूजर्स की सुरक्षा और नियमों के पालन को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से अपने-अपने रियल मनी गेम्स को हटा दिया है।

MPL ने जारी किया स्टेटमेंट
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के प्रमुख ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म MPL (Mobile Premier League) ने अपने LinkedIn पोस्ट के माध्यम से घोषणा की कि वह अपने सभी रियल मनी गेम्स को बंद कर रहा है। कंपनी ने कहा: “हम देश के कानून का सम्मान करते हैं और उसे पूरी तरह मानने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी के तहत हम अपने प्लेटफॉर्म से तत्काल प्रभाव से सभी रियल मनी गेम्स हटा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता हमेशा यूजर्स रहे हैं।”

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि अब नए डिपॉजिट स्वीकार नहीं किए जाएंगे। हालांकि, मौजूदा यूजर्स अपना बैलेंस निकाल सकते हैं। अब MPL के प्लेटफॉर्म पर कोई भी मनी गेम उपलब्ध नहीं रहेगा।  गौरतलब है कि MPL के एशिया, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में कुल 120 मिलियन (12 करोड़) से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स हैं।

Dream11 और Zupee ने भी उठाया बड़ा कदम
Dream11 ने भी अपने प्लेटफॉर्म से सभी Pay to Play फैंटेसी गेम्स को हटाने का निर्णय लिया है। कंपनी ने अपने यूजर्स को ऐप नोटिफिकेशन के माध्यम से जानकारी दी कि उनका बैलेंस पूरी तरह सुरक्षित है और उसे ऐप के माध्यम से निकाला जा सकता है।

वहीं, गेमिंग प्लेटफॉर्म Zupee ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि उनका प्लेटफॉर्म पूरी तरह ऑपरेशनल रहेगा और यूजर्स अपने पसंदीदा गेम्स का आनंद ले सकेंगे। हालांकि, कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि नए गेमिंग बिल 2025 के चलते सभी पेड गेम्स को प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा। Zupee के लोकप्रिय टाइटल जैसे Ludo Supreme, Ludo Turbo, Snakes & Ladders और Trump Card Mania अब सिर्फ फ्री एक्सेस में उपलब्ध रहेंगे।

क्या बदलेगा गेमिंग इंडस्ट्री का चेहरा?
ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 को लेकर इंडस्ट्री में हलचल तेज है। जहां एक ओर सरकार रियल मनी गेमिंग से जुड़े वित्तीय और सामाजिक खतरे को नियंत्रित करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है, वहीं कंपनियां अब अपने बिजनेस मॉडल में बदलाव कर रही हैं। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि बाकी गेमिंग कंपनियां इस नए कानून का पालन कैसे करती हैं और इंडस्ट्री का स्वरूप किस तरह बदलता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!