Edited By Parminder Kaur,Updated: 29 May, 2025 03:51 PM

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर को राष्ट्रीय विजय बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी भारतीय बलों ने मिलकर इसे बेहद पेशेवर तरीके से अंजाम दिया और इस सफलता में "ईश्वर" का भी साथ था।
नेशनल डेस्क. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर को राष्ट्रीय विजय बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी भारतीय बलों ने मिलकर इसे बेहद पेशेवर तरीके से अंजाम दिया और इस सफलता में "ईश्वर" का भी साथ था।
ऑपरेशन सिंदूर: एक राष्ट्रीय विजय
CII बिजनेस समिट में अपने संबोधन में वायुसेना प्रमुख ने कहा, "हमने जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया, वह राष्ट्रीय विजय है। मैं हर भारतीय को धन्यवाद देता हूं। मुझे यकीन है कि हर भारतीय इस जीत की ओर देख रहा था।" उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह ऑपरेशन "बहुत ही पेशेवर तरीके से अंजाम दिया गया" जिसमें सभी एजेंसियां और सभी बल एक साथ आए। उन्होंने कहा, "जब सत्य आपके साथ होता है, तो सब कुछ अपने आप हो जाता है।"
ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि
ऑपरेशन सिंदूर 7 मई की सुबह शुरू किया गया था। यह पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में एक जवाबी कार्रवाई थी। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तानी हमलों के बाद भारत की सभी जवाबी कार्रवाई की गई थी।