Cancer Alert: भारत में 11% लोगों में से हर दसवें व्यक्ति को कैंसर का खतरा, डॉक्टर ने बताई वजह और इलाज

Edited By Updated: 01 Sep, 2025 06:30 PM

out of 11 people in india every tenth person is at risk of cance

भारत में कैंसर के बढ़ते मामले एक गंभीर चिंता का विषय बन गए हैं। एक नई रिसर्च के अनुसार, भारत में लगभग 11% लोगों यानी हर दसवें व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कैंसर होने का अनुमान है। यह आंकड़ा बताता है कि कैंसर अब सिर्फ एक बीमारी नहीं, बल्कि एक...

नेशनल डेस्क: भारत में कैंसर के बढ़ते मामले एक गंभीर चिंता का विषय बन गए हैं। एक नई रिसर्च के अनुसार, भारत में लगभग 11% लोगों यानी हर दसवें व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कैंसर होने का अनुमान है। यह आंकड़ा बताता है कि कैंसर अब सिर्फ एक बीमारी नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय चुनौती बन चुका है।

कौन से राज्य हैं सबसे ज़्यादा प्रभावित?
यह रिसर्च नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम इन्वेस्टिगेटर ग्रुप ने की है। इसमें 7 लाख से ज़्यादा कैंसर मामलों और 2 लाख से ज़्यादा कैंसर से हुई मौतों का अध्ययन किया गया।
मिजोरम टॉप पर: मिजोरम की राजधानी आइजोल कैंसर के मामलों में सबसे आगे है। यहाँ प्रति 1 लाख पुरुषों में से 256 और 1 लाख महिलाओं में से 217 को कैंसर पाया गया है।
पूर्वोत्तर और अन्य क्षेत्र: पूर्वोत्तर भारत के 6 जिले, कश्मीर घाटी और केरल में भी कैंसर के मामले अधिक पाए गए हैं।
बड़े शहरों में ब्रेस्ट कैंसर: बड़े शहरों में ब्रेस्ट कैंसर और ओरल कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, जबकि गाँवों में सर्वाइकल कैंसर सबसे ज़्यादा है।


दिल्ली की स्थिति सबसे चिंताजनक
दिल्ली में कैंसर के बढ़ते मामले खासतौर पर चिंताजनक हैं। यहाँ युवा वर्ग में ब्लड कैंसर (Acute Myeloid Leukemia) के मामले बढ़ रहे हैं। हर साल करीब 3,000 नए मामले दर्ज हो रहे हैं, जिनमें 30 से 40 साल के युवाओं की संख्या ज़्यादा है। दिल्ली की दूषित हवा भी एक बड़ा कारण है। यहाँ बिना धूम्रपान करने वाले लोगों में भी फेफड़ों के कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। हवा में मौजूद PM2.5 जैसे जहरीले कण फेफड़ों में पहुंचकर इस बीमारी को बढ़ावा दे रहे हैं।

क्यों बढ़ रहे हैं कैंसर के मामले?
बढ़ती आबादी: आबादी का बढ़ना और उम्रदराज़ लोगों की संख्या में वृद्धि।
खराब लाइफस्टाइल: गलत खान-पान, धूम्रपान, और शारीरिक गतिविधि की कमी।
प्रदूषण: शहरों में बढ़ता वायु प्रदूषण सबसे बड़ा कारण है।
जागरूकता और जांच की कमी: समय पर कैंसर की जांच न होना और सही इलाज का न मिलना।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!