पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बना F-16 फाइटर जेट, वायुसेना से बाहर करने की आ गई नौबत

Edited By Updated: 03 Aug, 2025 06:48 AM

pakistan s f 16 air force in trouble

पाकिस्तान एयर फ़ोर्स (PAF) की F‑16 फाइटर जेट्स अब ऑपरेशन-बेल्ट (operation-ready) से बाहर हो सकती हैं, क्योंकि स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति रद्द हो गई है — मुख्य रूप से $682,000 की बकाया राशि के कारण जो अमेरिकी FMS प्रोग्राम को लंबित है।

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान एयर फ़ोर्स (PAF) की F‑16 फाइटर जेट्स अब ऑपरेशन-बेल्ट (operation-ready) से बाहर हो सकती हैं, क्योंकि स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति रद्द हो गई है — मुख्य रूप से $682,000 की बकाया राशि के कारण जो अमेरिकी FMS प्रोग्राम को लंबित है। Mirage Rebuild Factory (MRF), जो पाकिस्तान में F‑100 इंजनों का रखरखाव करती है, ने यह चेतावनी दी है कि यदि समय रहता हुआ भुगतान नहीं हुआ तो पूर्ण बेड़े का परिचालन संकटग्रस्त हो जाएगा।
 

अमेरिकन प्रतिबंध और ट्रंप की दूरी

ट्रंप प्रशासन के समय से ही पाकिस्तान से सुरक्षा सहयोग कट गया था। हालांकि 2022 में अमेरिका ने $450 मिलियन की सहायता दी थी, लेकिन ऐसे पैकेज उन्होंने पारित किए, जब पाकिस्तान ने कुछ नेटवर्क्स जैसे तालिबान के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन अब ट्रम्प या मौजूदा प्रशासन की ओर से कोई नई मदद स्पष्ट नहीं दिख रही जिससे सप्लाई बंद हो गई है।

तकनीकी दिक्कतें और परिचालन विफलता

चीन-निर्मित JF‑17 और स्वतःनिर्भरता

  • पाकिस्तान अब धीरे-धीरे JF‑17 थंडर जेट्स पर निर्भर हो रहा है। ये चीन के सहयोग से विकसित multirole जेट हैं। हालांकि, JF‑17 के RD‑93 इंजनों में स्पेयर पार्ट्स की कमी है—जो कि अमेरिका व रूस से प्रतिबंधों के चलते सीमित है।

  • इस संकट के चलते पाकिस्तान डेवलपिंग ड्रोन और UCAV सिस्‍टम पर भी जोर दे रहा है—जिसमें स्थानीय और चीनी सहयोग शामिल है।

दक्षिण पश्चिम रणनीतिक साझेदारी

पाकिस्तान को अमेरिका से इंजन पार्ट्स न मिलने के चलते अब तुर्की और चीन से रक्षा साजो- सामान खरीदना पड़ रहा है, जैसे: VT4 MBT, बायरकर ड्रोन, मिल्गेम कोरवेट्स आदि। लेकिन F‑16 को रिप्लेस कर पाने वाला कोई विकल्प फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

रणनीतिक वायु प्रभुत्व पर खतरा

  • F‑16 बेड़े का संकट पाकिस्तान की एयर डिफेंस क्षमता को कमजोर कर सकता है।

  • भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच, PAF की मौजूदा ताकत पर यह संकट उनके लिए बड़ा झटका है।

  • चीन आधारित JF-17 ऊपर उठ रहा है, लेकिन वह F-16 का पूर्ण प्रतिस्थापन नहीं दे पा रहा।

  • साथ ही Project AZM जैसी 5वीं जेनरेशन विकास परियोजनाएं अभी तक ठहराव पर हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!