Paris Olympics 2024: 'पिछली बार पिस्टल ने धोखा दे दिया था लेकिन इस बार...', PM Modi ने Manu Bhaker को फोन कर दी बधाई

Edited By Updated: 29 Jul, 2024 05:29 AM

paris olympics 2024 pm modi called manu bhaker and congratulated her

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर निशानेबाजी में भारत के लिए पहला पदक जीतने वाली मनु भाकर को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि आगे की स्पर्धाओं में भी वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी।

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर निशानेबाजी में भारत के लिए पहला पदक जीतने वाली मनु भाकर को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि आगे की स्पर्धाओं में भी वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी। स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को यहां महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक के साथ निशानेबाजी में ओलंपिक पदक के भारत के 12 साल के इंतजार को खत्म किया और पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक का खाता खोला। वह ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज भी बनीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे फोन पर बात की और कहा ,‘‘ खूब अभिनंदन आपको। बहुत बहुत बधाई। तुम्हारी सफलता की खबर सुनने के बाद बहुत उत्साह और आनंद में हूं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ आपका रजत 0 . 1 अंक से रह गया लेकिन इसके बावजूद आपने देश का नाम रोशन किया। आपको दो प्रकार की क्रेडिट मिल रही है। एक तो आप कांस्य पदक लाई और दूसरा देश की पहली महिला निशानेबाज बनी जिसने ओलंपिक में पदक जीता।'' तोक्यो ओलंपिक में इसी स्पर्धा में पिस्टल में गड़बड़ी आने के बाद मनु रोती हुई बाहर हुई थी लेकिन उन्होंने नाकामी से प्रेरणा लेकर इतिहास रच दिया।

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: 'मैं गीता बहुत पढ़ती हूं, इससे मुझे बहुत मदद मिली', देश को पहला मेडल दिलाने के बाद बोलीं मनु भाकर

प्रधानमंत्री ने कहा ,‘‘ मेरी तरफ से बधाई दी। तोक्यो ओलंपिक में पिस्टल ने आपके साथ दगा कर दिया लेकिन इस बार तुमने सारी कमियों को पूरा कर दिया ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे पक्का विश्वास है कि आगे की स्पर्धाओं में भी अच्छा प्रदर्शन करोगी। शुरूआत इतनी अच्छी हुई है कि आगे के लिये उत्साह भी बढेगा और आत्मविश्वास भी। देश को भी इसका लाभ होगा।'‘ मनु अब 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में उतरेंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने मनु से पूछा ,‘‘ बाकी सभी खिलाड़ी ठीक हैं और खुश हैं वहां। हमने कोशिश की है कि वहां हमारे खिलाड़ियों को जितनी ज्यादा सुविधायें दे सकें।'' इस पर मनु ने कहा कि सभी खिलाड़ी यहां खुश हैं और सारी सुविधायें मिली हैं। प्रधानमंत्री ने उनसे कहा ,‘‘ आप लोगों की मेहनत रंग लाने वाली है।'' प्रधानमंत्री ने मनु से यह भी पूछा कि उन्होंने घर पर बात की है या नहीं। उन्होंने कहा ,‘‘ घर पर पिताजी रामकिशन जी से बात की या नहीं। तुम्हारे पापा बहुत खुश होंगे क्योंकि उन्होंने बहुत प्रोत्साहित किया है। मेरी तरफ से भी तुम्हे बहुत बहुत आशीर्वाद है।‘‘

इससे पहले पीएम मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक ऐतिहासिक पदक! पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का पहला पदक जीतने के लिए... कांस्य पदक के लिए मनु भाकर को बधाई। यह सफलता और भी खास है, क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। एक अविश्वसनीय उपलब्धि! लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारत का निशानेबाजी में यह पहला ओलंपिक पदक है। रियो ओलंपिक 2016 और तोक्यो ओलंपिक से भारतीय निशानेबाज खाली हाथ लौटे थे। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!