बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 17 सांसदों को मिलेगा 'संसद रत्न सम्मान', सभी के नाम आए सामने, जानिए

Edited By Updated: 26 Jul, 2025 05:47 PM

parliament monsoon session 2025 sansad ratna award top mps honored

संसद का मानसून सत्र इन दिनों दिल्ली में जारी है और यह 21 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान लोकसभा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 17 सांसदों को ‘संसद रत्न सम्मान 2025’ से सम्मानित किया जाएगा।

नेशनल डेस्क : संसद का मानसून सत्र इन दिनों दिल्ली में जारी है और यह 21 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान लोकसभा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 17 सांसदों को ‘संसद रत्न सम्मान 2025’ से सम्मानित किया जाएगा। इन सांसदों में सुप्रिया सुले (NCP-SP), रवि किशन (BJP), निशिकांत दुबे (BJP) और अरविंद सावंत (शिवसेना-UBT) जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। यह सम्मान लोकसभा में उनके अनुकरणीय और प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए दिया जा रहा है।

चार सांसदों को मिलेगा विशेष जूरी सम्मान
सम्मानित सांसदों में चार ऐसे नेता भी शामिल हैं जिन्हें विशेष जूरी पुरस्कार से नवाजा जाएगा। यह सम्मान उन सांसदों को दिया जाता है जिन्होंने लगातार तीन कार्यकालों में संसदीय लोकतंत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। इस श्रेणी में भाजपा के भर्तृहरि महताब (ओडिशा), रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन (केरल), सुप्रिया सुले (NCP-SP, महाराष्ट्र) और श्रीरंग अप्पा बारणे (शिवसेना, महाराष्ट्र) शामिल हैं।

16वीं लोकसभा से बना रखा है श्रेष्ठ प्रदर्शन
इन सभी सांसदों ने 16वीं लोकसभा से लेकर अब तक का लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन बनाए रखा है। इनके अलावा अन्य सम्मानित सांसदों में स्मिता उदय वाघ (BJP), नरेश म्हस्के (शिवसेना), वर्षा गायकवाड़ (कांग्रेस), मेधा कुलकर्णी (BJP), प्रवीण पटेल (BJP), विद्युत बरण महतो (BJP) और दिलीप सैकिया (BJP) के नाम शामिल हैं।

स्थायी समितियां भी होंगी सम्मानित
इसके साथ ही संसदीय समितियों की श्रेणी में भी दो प्रमुख समितियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें भर्तृहरि महताब की अध्यक्षता वाली वित्त संबंधी स्थायी समिति और डॉ. चरणजीत सिंह चन्नी (कांग्रेस) की अध्यक्षता वाली कृषि संबंधी स्थायी समिति को शामिल किया गया है। इन समितियों को यह सम्मान उनकी रिपोर्ट की गुणवत्ता और विधायी कार्यों की निगरानी में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!