Edited By Rohini Oberoi,Updated: 01 Sep, 2025 01:01 PM

पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक महिला ने अपने देवर की निर्मम हत्या कर दी। भाभी ने आधी रात को पति के कमरे की कुंडी लगाई। फिर चुपके से अपने देवर ने कमरे में जाकर तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर डाली।...
नेशनल डेस्क। पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक महिला ने अपने देवर की निर्मम हत्या कर दी। भाभी ने आधी रात को पति के कमरे की कुंडी लगाई। फिर चुपके से अपने देवर ने कमरे में जाकर तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर डाली। पारिवारिक विवाद और एक पुराने अफेयर को इस हत्याकांड की मुख्य वजह बताया जा रहा है। वारदात के बाद आरोपी महिला मौके से फरार हो गई जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
देवर को मौत के घाट उतारकर भाभी फरार
यह घटना भुसौला दानापुर की है जहां शनिवार की रात 24 वर्षीय रिजवान कुरैशी को उसकी मंझली भाभी शबनम ने चापड़ से वार कर मार डाला। परिजनों के मुताबिक रिजवान अपने कमरे में सो रहा था जब शबनम ने उस पर हमला किया। हत्या को अंजाम देने से पहले उसने अपने पति को भी कमरे में बंद कर दिया था।
अगले दिन सुबह जब बड़ी भाभी रिजवान को जगाने गईं तो उन्होंने उसे खून से लथपथ पाया। उनकी चीख सुनकर पूरा परिवार इकट्ठा हो गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें: इन लोगों को आज से नहीं मिलेगा Petrol-Diesel, लागू हुआ नया नियम, अनिवार्य हुई ये शर्त
क्या था हत्या का कारण?
परिजनों ने पुलिस को बताया कि रिजवान और शबनम का पहले अफेयर था। जब रिजवान की शादी तय हुई तो दोनों ने एक साथ आत्महत्या की कोशिश भी की थी। रिजवान की शादी एक साल पहले हुई थी और वह अपनी पत्नी से प्यार करता था। यह बात शबनम को बर्दाश्त नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: 40 लाख का बेचा घर, फिर भी खाती रही मार, बोले- 'तुम काली हो, मेरे बेटे के लायक नहीं,' फिर भी...
जब रिजवान की पत्नी मायके गई थी तब शबनम ने उससे फिर साथ रहने की जिद की लेकिन रिजवान ने साफ इनकार कर दिया। परिजनों का मानना है कि इसी बात से नाराज होकर शबनम ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार इस घटना की वजह पारिवारिक विवाद ही है और आरोपी महिला की तलाश जारी है।