भारत-ब्रिटेन FTA में भूमिका के लिए केअर स्टार्मर को मिला ‘लिविंग ब्रिज’ सम्मान

Edited By Updated: 23 Sep, 2025 06:50 PM

pm keir gets  living bridge  honour for role in concluding india uk fta

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर को घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने में उनकी भूमिका के लिए ‘लिविंग ब्रिज'

London: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर को घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने में उनकी भूमिका के लिए ‘लिविंग ब्रिज' सम्मान से सम्मानित किया गया है। ब्रिटेन की भारतीय मूल की मंत्री सीमा मल्होत्रा ने सोमवार शाम लंदन स्थित ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स' परिसर में आयोजित एक समारोह में लेबर पार्टी नेता केअर स्टार्मर की ओर से सम्मान स्वीकार किया।

 

मल्होत्रा विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) में हिंद प्रशांत मामलों की प्रभारी हैं। ब्रिटेन स्थित ‘स्ट्रेटिजिक कंसल्टेंसी इंडिया बिजनेस ग्रुप' (IBG) द्वारा आयोजित वार्षिक लिविंग ब्रिज पुरस्कार में नयी दिल्ली स्थित बहुराष्ट्रीय समूह जीएमआर ग्रुप, ब्रिटिश-भारतीय व्यवसायी जी. पी. हिंदुजा, केपीएमजी यूके की चेयर बीना मेहता और साउथहैम्प्टन विश्वविद्यालय को भारत और ब्रिटेन के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

 

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘यह मुक्त व्यापार समझौता (FTA) व्यवसायों को भारत के साथ विश्वास और सुरक्षा के साथ व्यापार करने में मदद करेगा। यह दोनों अर्थव्यवस्थाओं की पूरक प्रकृति और भारत की तेज़ विकास दर द्वारा प्रदान किए गए विशाल अवसरों का लाभ उठाने का अवसर देगा।।'' भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता का उद्देश्य 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक दोगुना करना है, बशर्ते यह अगले साल ब्रिटेन की संसद द्वारा अनुमोदित हो जाए।  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!