Edited By Ramanjot,Updated: 20 Jan, 2026 08:27 PM

क्या आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त का पैसा आएगा या नहीं? यह सवाल इस समय देश के करोड़ों किसानों के मन में है।
PM Kisan 22nd Installment: क्या आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त का पैसा आएगा या नहीं? यह सवाल इस समय देश के करोड़ों किसानों के मन में है। 19 नवंबर 2025 को केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त के तहत किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। इससे पहले 24 फरवरी 2025 को 19वीं किस्त जारी की गई थी, जिसमें करीब 9.8 करोड़ किसानों को लाभ मिला था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2025 में बिहार के भागलपुर से किसानों के खाते में यह राशि भेजी थी। लेकिन इसके बाद वेरिफिकेशन में गड़बड़ी सामने आने पर करीब 30 लाख किसानों की 20वीं किस्त रोक दी गई। बाद में 21वीं किस्त में भी कई किसानों को पैसा नहीं मिला।
अब किसानों को पीएम किसान की 22वीं किस्त का इंतजार है। माना जा रहा है कि यह किस्त फरवरी 2026 में जारी की जा सकती है। लेकिन उससे पहले यह जानना जरूरी है कि आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में है या नहीं।
किन किसानों की पीएम किसान किस्त रोकी गई?
केंद्र सरकार की जांच में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आईं, जिसके बाद लाखों किसानों की किस्त रोक दी गई। पैसा इन कारणों से अटक सकता है?
- जिन किसानों ने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी है
- जिनके परिवार से पति-पत्नी दोनों योजना का लाभ ले रहे थे
- जिनके परिवार के नाबालिग सदस्य के नाम से भी लाभ लिया जा रहा था
- जिन किसानों ने अब तक e-KYC नहीं कराया
- जिनकी Farmer Registry पूरी नहीं हुई है
पीएम किसान 22वीं किस्त की लिस्ट कैसे देखें?
अगर आप जानना चाहते हैं कि 22वीं किस्त की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, तो यह काम आप खुद घर बैठे कर सकते हैं।
- सबसे पहले PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- Beneficiary List विकल्प पर क्लिक करें
- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें
- Get Report पर क्लिक करें
- आपके गांव के सभी लाभार्थियों की सूची खुल जाएगी
पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें?
- अगर आप सिर्फ अपने खाते की जानकारी देखना चाहते हैं, तो यह तरीका अपनाएं:
- पीएम किसान पोर्टल पर जाकर Know Your Status पर क्लिक करें
- अपना Registration Number और Captcha Code भरें
- Get OTP पर क्लिक करें
- यहां आपको पात्रता, किस्त की स्थिति और आखिरी भुगतान की पूरी जानकारी मिल जाएगी
स्टेटस में हरा सिग्नल दिखे तो टेंशन खत्म
अगर स्टेटस चेक करते समय Land Seeding और e-KYC Status में YES (हरा रंग) दिखाई देता है, तो समझ लीजिए कि सब कुछ सही है। ऐसे किसानों के खाते में फरवरी 2026 में पीएम किसान की 22वीं किस्त के ₹2000 जरूर आएंगे।