PM Ujjwala Scheme: सरकार का बड़ा अपडेट, ये काम नहीं किया तो नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी

Edited By Updated: 02 Nov, 2025 06:38 PM

pm ujjwala scheme government big no subsidy if this work not done

1 नवंबर से देशभर में कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ते हो गए हैं, जिससे होटल और रेस्टोरेंट में खाना-पीना अब थोड़ा सस्ता पड़ेगा। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसी बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों के लिए...

नेशनल डेस्कः 1 नवंबर से देशभर में कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ते हो गए हैं, जिससे होटल और रेस्टोरेंट में खाना-पीना अब थोड़ा सस्ता पड़ेगा। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसी बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों के लिए सरकार ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है। मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि यदि लाभार्थियों ने जल्द e-KYC पूरी नहीं की, तो उन्हें 300 रुपये की सब्सिडी का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

 e-KYC अनिवार्य

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अब सभी एलपीजी उपभोक्ताओं, विशेष रूप से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण (e-KYC) कराना अनिवार्य कर दिया गया है। मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर ग्राहकों से जल्द से जल्द e-KYC पूरी करने की अपील की है।

घर बैठे फ्री में कर सकेंगे e-KYC

मंत्रालय के अनुसार, अब उपभोक्ता घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ही मुफ्त में e-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बेहद सरल और कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है। उपभोक्ता https://pmuy.gov.in/e-kyc.html  पर जाकर e-KYC शुरू कर सकते हैं और विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

300 रुपये की सब्सिडी

सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी दी जाती है। लेकिन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब यह सब्सिडी केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगी जिन्होंने आधार आधारित प्रमाणीकरण या e-KYC प्रक्रिया पूरी की है। हालांकि, जिन उपभोक्ताओं ने अभी e-KYC नहीं कराई है, उनकी गैस सिलेंडर की सप्लाई बंद नहीं की जाएगी।

हर वित्तीय वर्ष में एक बार जरूरी

उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को हर वित्तीय वर्ष में एक बार e-KYC कराना आवश्यक है। यदि किसी उपभोक्ता को इस प्रक्रिया में कोई कठिनाई आती है, तो वे अपने नजदीकी LPG वितरक से संपर्क कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 1800-2333-555 पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की महिलाओं को लकड़ी और कोयले के चूल्हे से निकलने वाले धुएं से होने वाली बीमारियों से बचाना था। योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन करने वाले परिवारों को फ्री में एलपीजी कनेक्शन दिया जाता है। अब तक देशभर में 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी इस योजना से जुड़ चुके हैं।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!