पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल के 11 सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया
Edited By rajesh kumar,Updated: 17 Jan, 2021 12:47 PM

जम्मू पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) मॉड्यूल के 11 सदस्यों के खिलाफ एक आरोप पत्र दाखिल किया है।
नेशनल डेस्क: जम्मू पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) मॉड्यूल के 11 सदस्यों के खिलाफ एक आरोप पत्र दाखिल किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है उनमें से नौ जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले के रहने वाले हैं जबकि एक-एक आरोपी बारामुला और कुपवाड़ा जिलों के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि आरोप पत्र शुक्रवार को तीसरे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जम्मू की अदालत में दाखिल किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी मॉड्यूल का संचालन पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के ‘हैंडलर' मोहम्मद अमीन उर्फ हारून के निर्देश पर किया जा रहा था, जो डोडा क्षेत्र में सक्रिय प्रतिबंधित समूह का एक सक्रिय आतंकवादी था और 2009 में पाकिस्तान में घुसपैठ कर चुका था।
इन 11 आरोपियों के खिलाफ पिछले वर्ष जम्मू में पीर मीठा पुलिस थाने में गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया, ‘इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक पारुपकर सिंह के नेतृत्व वाली एक विशेष जांच दल ने की थी। जांच के दौरान आरोपियों के पास से 1.90 लाख से अधिक रुपये और हथियारों एवं गोला बारूद का एक जखीरा बरामद किया गया था।'
Related Story

PM मोदी 11 दिसंबर को NDA सांसदों के साथ डिनर मीटिंग करेंगे

11 साल में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन में 6 गुना उछाल, निर्यात में भी रचा नया रिकॉर्ड

ओडिशा से 11 साल पहले लापता हुए युवक की बांग्लादेश से ऐसे हुई घर वापसी

IndiGo Crisis: 11 एयरपोर्ट पर 570 उड़ानें रद्द, रिफंड और री-शेड्यूलिंग से जूझ रहे यात्री, DGCA ने...

Rain Alert: IMD का 10, 11 और 12 दिसंबर के लिए घने कोहरे-बारिश का अलर्ट, इन 10 बड़े शहरों के लिए...

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 10, 11, 12 और 13 दिसंबर को पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, इन राज्यों के लिए...

Heavy Rain Alert: 11, 12, 13 दिसंबर तक होगा भीषण बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

Heavy Rain Alert: पंजाब-हिमाचल समेत इन 11 राज्यों में 17, 18, 19 और 20 दिसंबर तक भारी बारिश का...

कांग्रेस में बड़ी फूट, शहर अध्यक्ष के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, BJP की मदद करने का लगाया आरोप

फाइनल मुकाबले से पहले Team India में बड़ा बदलाव! जानिए कौन होगा बाहर और किसकी होगी एंट्री