Edited By Mansa Devi,Updated: 08 Nov, 2025 04:44 PM

दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाओं के बीच वायु गुणवत्ता तेजी से बिगड़ती जा रही है। मौसम विभाग (IMD) की जानकारी के अनुसार, आने वाले सात दिन न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहेगा और सुबह-शाम की ठंडी हवाएं सर्दी का एहसास बढ़ा रही हैं। फिलहाल बारिश की...
नेशमल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाओं के बीच वायु गुणवत्ता तेजी से बिगड़ती जा रही है। मौसम विभाग (IMD) की जानकारी के अनुसार, आने वाले सात दिन न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहेगा और सुबह-शाम की ठंडी हवाएं सर्दी का एहसास बढ़ा रही हैं। फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है और मौसम कोहरे (फॉग) और धुंध के मिश्रण के साथ बना रहेगा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की मॉनिटरिंग रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। अलिपुर में 355, आनंद विहार में 359, अशोक विहार में 363, बवाना में 403, बुराड़ी में 376 और करणी सिंह शूटिंग रेंज में 342 AQI रिकॉर्ड हुआ।
एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी हालात चिंताजनक हैं। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 271, लोनी में 336, संजय नगर में 269 और वसुंधरा में 368 AQI दर्ज किया गया। नोएडा के सेक्टर-125 में 328, सेक्टर-62 में 323, सेक्टर-1 में 326 और सेक्टर-116 में 333 तक हवा की गुणवत्ता गिर गई।
यह स्तर लंबे समय तक संपर्क में रहने पर सांस और फेफड़ों की बीमारियों का गंभीर खतरा पैदा कर सकता है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों के लिए। मौसम विभाग और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि तापमान गिरने और हवा की गति धीमी होने से प्रदूषण के कण सतह पर जमा हो रहे हैं। कोहरे और स्मॉग का मिश्रण धुंध को और घना बना रहा है। निर्माण कार्य, वाहन उत्सर्जन और धूल प्रदूषण के मुख्य कारण हैं।