Pregnancy Job: 'निसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और 10 लाख पाओ'- इस अनोखे जॉब ऑफर का भंडाफोड़

Edited By Updated: 10 Jan, 2026 12:24 PM

pregnancy job nawada  pregnancy job 10 lakh rupees bihar cyber fraud

सोशल मीडिया पर फैल रहे झूठे वादों ने फिर से लोगों के अकाउंट खाली कर दिए। इस बार बिहार के नवादा जिले में एक ऐसा घोटाला सामने आया है, जिसमें दावा किया गया कि निसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर 10 लाख रुपये मिल सकते हैं। इसे लेकर चल रहे इस ठगी के...

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर फैल रहे झूठे वादों ने फिर से लोगों के अकाउंट खाली कर दिए। इस बार बिहार के नवादा जिले में एक ऐसा घोटाला सामने आया है, जिसमें दावा किया गया कि निसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर 10 लाख रुपये मिल सकते हैं। इसे लेकर चल रहे इस ठगी के चक्र में कई लोगों ने अपना पैसा गंवा दिया। रिपोर्ट के अनुसार, नवादा साइबर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो महिलाओं को प्रेग्नेंट करने, सस्ते लोन और फर्जी नौकरी के झांसे में लोगों को लुभाकर ठगता था। पुलिस ने इस मामले में नवादा निवासी रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग भी इस गिरोह के साथ पकड़ में आया।

सोशल मीडिया पर भ्रामक विज्ञापनों का खेल
ठगों ने अपने जाल में फंसाने के लिए ‘प्लेबॉय सर्विस’, ‘धनी फाइनेंस’ और ‘SBI सस्ता लोन’ जैसे नामों का इस्तेमाल किया। फेसबुक और व्हाट्सएप पर इन विज्ञापनों को साझा करके लोग झांसे में आ जाते थे। पीड़ितों को यह कहा जाता था कि यदि वे किसी निसंतान महिला को प्रेग्नेंट कर देंगे तो उन्हें 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। अगर यह संभव नहीं हुआ तो भी आधी राशि दी जाएगी। विश्वास दिलाने के लिए महिला मॉडल की फर्जी तस्वीरें भी भेजी जाती थीं।

ठगी की चाल
ठगी की शुरुआत होती थी रजिस्ट्रेशन फीस, होटल खर्च और अन्य नामों से पैसे मांगकर। जब तक पीड़ित को एहसास होता कि उसे ठगा जा रहा है, तब तक ठगों ने रकम वसूल कर ली होती। बदनामी के डर से कई पीड़ित इस मामले की शिकायत भी नहीं कर पाते। पुलिस ने रंजन कुमार और नाबालिग के पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी में किया गया था। नवादा पुलिस के अनुसार, यह कोई नया मामला नहीं है। पहले भी जिले में इसी तरह की ठगी सामने आई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!