Raja Raghuvanshi केस में बड़ा उलटफेर! सोनम की कम होने लगीं मुश्किलें, मजिस्ट्रेट के सामने दो आरोपियों ने बदला बयान

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 10:35 AM

raghuvanshi case two accused changed their statement

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है जिसने मामले को और भी उलझा दिया है। मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा की जा रही जाँच में दो आरोपियों, आकाश और आनंद ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना अपराध कबूल करने से इनकार...

नेशनल डेस्क। इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है जिसने मामले को और भी उलझा दिया है। मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा की जा रही जाँच में दो आरोपियों, आकाश और आनंद ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना अपराध कबूल करने से इनकार कर दिया है। पहले पुलिस ने दावा किया था कि सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था लेकिन इस यू-टर्न ने मामले को और जटिल बना दिया है। इस बीच मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी (मृतक की पत्नी) के बचने की संभावनाएं बढ़ती दिख रही हैं हालाँकि SIT का कहना है कि उनके पास पर्याप्त भौतिक साक्ष्य मौजूद हैं।

क्या है पूरा मामला?

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की हत्या 23 मई 2025 को मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र में उनके हनीमून के दौरान हुई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (25) और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के शुरुआती दावों के अनुसार सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश रची थी, जिसमें किराए के हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया। राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेई सावडोंग पार्किंग स्थल के पास एक खाई में मिला था।

 

यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: इन राज्यों में पड़ेगी आफत की बरसात, बिजली गिरने की भी संभावना

 

आरोपियों के बयान से पलटने से उठे सवाल

मेघालय SIT के प्रभारी हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने बताया कि आकाश और आनंद को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था लेकिन दोनों ने अपना अपराध कबूल करने से इनकार कर दिया। पहले इन दोनों ने पुलिस के सामने यह जुर्म कबूल किया था। मजिस्ट्रेट के सामने बयान बदलने से अब यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह सोनम को बचाने की कोई रणनीति है?

 

यह भी पढ़ें: Air India के क्रू मेंबर को मिला धमकी भरा पत्र, दिल्ली एयरपोर्ट पर अलर्ट

 

हालांकि SIT का कहना है कि उनके पास पर्याप्त और स्वीकार्य भौतिक साक्ष्य मौजूद हैं जैसे हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू, खून से सने कपड़े, मोबाइल के टुकड़े और फिंगरप्रिंट्स। इसके अलावा इंदौर के एक नाले से बरामद देसी पिस्तौल और सोनम का लैपटॉप भी जाँच में अहम साबित हो सकते हैं।

सोनम के खिलाफ केस कितना मजबूत?

आरोपियों के बयान बदलने से सोनम के खिलाफ केस कमजोर होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि SIT ने स्पष्ट किया है कि भौतिक साक्ष्य और फॉरेंसिक जाँच के आधार पर उनके पास मजबूत केस है। पुलिस को लैपटॉप से हत्या की साजिश, वित्तीय लेन-देन (ट्रांजैक्शन) और कनेक्शनों से जुड़े डिजिटल सबूत मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, सोनम और राज कुशवाह की चैट और रिकॉर्डिंग्स भी साजिश के सबूत के तौर पर सामने आई हैं।

नार्को टेस्ट की मांग और नए खुलासे

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम और राज कुशवाह के नार्को टेस्ट की मांग की है। उनका कहना है कि यह टेस्ट साजिश के पीछे की पूरी सच्चाई सामने ला सकता है। परिवार ने निष्पक्ष जाँच सुनिश्चित करने के लिए हाईकोर्ट में जाने की भी तैयारी की है। हालाँकि हाल ही में नार्को टेस्ट की मांग को खारिज कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Caller Tune: फोन पर आज से नहीं गूंजेगी बिग-बी की आवाज़ वाली साइबर क्राइम कॉलर ट्यून, जानिए वजह?

 

जाँच में कुछ नए किरदारों की एंट्री भी हुई है:

  • संजय वर्मा और अलका नाम की एक मिस्ट्री गर्ल का जिक्र सामने आया है। सोनम ने संजय से एक महीने में 234 बार बात की थी, जिसके बाद उसका नंबर ऑफलाइन हो गया।

  • पुलिस ने इंदौर में सोनम के ठिकाने से एक काला बैग बरामद किया जिसमें 5 लाख रुपये, गहने, कपड़े और एक देसी पिस्तौल थी। यह पिस्तौल हत्या के 'प्लान-बी' का हिस्सा थी।

  • राज कुशवाह का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें वह राजा के अंतिम संस्कार में कफन लेकर पहुँचा और बाद में सोनम से फोन पर बात करता दिखा।

यह हाई-प्रोफाइल केस अब एक मिस्ट्री थ्रिलर बन चुका है। सोनम और राज कुशवाह ने अपने रिश्ते को कबूल किया है लेकिन दोनों एक-दूसरे पर हत्या का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस अब फॉरेंसिक जाँच और डिजिटल सबूतों के ज़रिए साजिश की हर कड़ी को जोड़ने में जुटी है। जनता और राजा के परिवार को कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतज़ार है जो इस जटिल मामले की असलियत को सामने लाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!