Edited By Rohini Oberoi,Updated: 27 Jun, 2025 10:09 AM

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह एक बड़ा हड़कंप मच गया। एयर इंडिया की एक फ्लाइट में क्रू मेंबर को धमकी भरा पत्र मिला जिसमें लिखा था कि फ्लाइट नंबर 2948 में बम है। इस सूचना के मिलते ही एयरपोर्ट अधिकारियों के होश उड़ गए और...
नेशनल डेस्क। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह एक बड़ा हड़कंप मच गया। एयर इंडिया की एक फ्लाइट में क्रू मेंबर को धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें लिखा था कि फ्लाइट नंबर 2948 में बम है। इस सूचना के मिलते ही एयरपोर्ट अधिकारियों के होश उड़ गए और आनन-फानन में फ्लाइट की सघन जाँच शुरू कर दी गई। हालांकि घंटों की तलाशी के बाद टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला जिसके बाद इसे 'हॉक्स कॉल' (झूठी धमकी) घोषित कर दिया गया।
फ्लाइट के चप्पे-चप्पे की ली गई तलाशी
बम की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एयर इंडिया की इस फ्लाइट के चप्पे-चप्पे पर बम की तलाशी ली। बम निरोधक दस्तों और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने हर कोने को खंगाला लेकिन किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु या उपकरण नहीं मिला। जब कोई भी आपत्तिजनक चीज़ नहीं मिली तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: इन राज्यों में पड़ेगी आफत की बरसात, बिजली गिरने की भी संभावना
एयर इंडिया के विमानों में हालिया खामियों से बढ़ी चिंता
पिछले कुछ हफ्तों से एयर इंडिया की उड़ानों में कई तकनीकी और परिचालन संबंधी समस्याएँ सामने आ रही हैं। इन घटनाओं ने एयर इंडिया के विमानों की सुरक्षा और विश्वसनीयता को लेकर चिंताएँ बढ़ा दी हैं। कई फ्लाइटों को रद्द भी किया जा चुका है जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे से नहीं उबर पाई कंपनी
आपको बता दें कि यह धमकी ऐसे समय में आई है जब एयर इंडिया हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में हुए एक दर्दनाक विमान हादसे से उबर भी नहीं पाई है। अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर फ्लाइट (AI-171) एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस भयानक हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के कई लोग भी इस दुर्घटना का शिकार हुए थे। इस हादसे में विमान में सवार केवल एक यात्री की जान बची थी जिसने इस भयावह मंज़र को करीब से देखा था।
हालिया घटनाओं और आज मिली बम की धमकी ने एयर इंडिया और विमानन सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ गई हैं। पुलिस इस हॉक्स कॉल के पीछे के शरारती तत्वों की तलाश कर रही है।