Edited By Sahil Kumar,Updated: 31 Oct, 2025 08:53 PM

अगर आप शनिवार रात या रविवार सुबह ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। रेलवे ने बताया है कि कोलकाता स्थित IRCTC और CRIS सिस्टम के तकनीकी रखरखाव कार्य के कारण कुछ घंटों के लिए रिजर्वेशन सेवाएं बाधित रहेंगी।
नेशनल डेस्क: अगर आप शनिवार रात या रविवार सुबह ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। रेलवे ने बताया है कि कोलकाता स्थित IRCTC और CRIS सिस्टम के तकनीकी रखरखाव कार्य के कारण कुछ घंटों के लिए रिजर्वेशन सेवाएं बाधित रहेंगी। इस दौरान यात्रियों को करेंट बुकिंग, इंटरनेट टिकटिंग और चार्टिंग जैसी सुविधाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे के करेंट रिजर्वेशन वाले यात्रियों को इस सप्ताहांत कुछ घंटों के लिए परेशानी झेलनी पड़ सकती है। दरअसल, कोलकाता स्थित IRCTC और CRIS पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) की PNR फाइल और डेटाबेस फाइल को कंप्रेस करने का काम किया जाएगा। इस कारण शनिवार रात से रविवार सुबह तक ऑनलाइन और ऑफलाइन रिजर्वेशन सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
मालदा डिवीजन के अनुसार, यह तकनीकी कार्य 1 नवंबर की रात 11:45 बजे से 2 नवंबर की सुबह 5:30 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को करीब साढ़े पांच घंटे तक चार्टिंग, करेंट बुकिंग, इंटरनेट बुकिंग और रेलवे के विभिन्न ऐप्स पर पूछताछ सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।