राम दरबार से लेकर जगन्नाथ मंदिर तक... रेलवे लेकर आया 10 दिन का स्पेशल टूर पैकेज, वो भी EMI पर

Edited By Updated: 20 Jul, 2025 05:10 PM

railways brings 10 days special tour package that too on emi

तीर्थ यात्रा को और सुगम बनाने की दिशा में आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक विशेष टूर पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से काशी विश्वनाथ, रामनगरी अयोध्या, जगन्नाथ पुरी, गंगासागर और अन्य पवित्र स्थलों के दर्शन कराए...

नेशनल डेस्क: तीर्थ यात्रा को और सुगम बनाने की दिशा में आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक विशेष टूर पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से काशी विश्वनाथ, रामनगरी अयोध्या, जगन्नाथ पुरी, गंगासागर और अन्य पवित्र स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। यह 9 रात और 10 दिन का टूर 13 सितंबर 2025 से 22 सितंबर 2025 तक चलेगा।

इस यात्रा की शुरुआत आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से होगी और इसमें गया, पुरी, कोणार्क, कोलकाता, देवघर, वाराणसी और अयोध्या जैसे धार्मिक शहर शामिल हैं। खास बात यह है कि इस पैकेज की कीमत को EMI यानी आसान मासिक किस्तों में भी चुकाया जा सकता है।

कौन-कौन से स्थल शामिल?
इस यात्रा में श्रद्धालु जिन प्रमुख स्थलों का दर्शन करेंगे, उनमें शामिल हैं:-

-गया: विष्णुपद मंदिर

- पुरी: जगन्नाथ मंदिर

- कोणार्क: सूर्य मंदिर

- कोलकाता: काली मंदिर

- गंगासागर

-देवघर: बैजनाथ धाम

- वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर

- अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू आरती

कौन-कहां से ट्रेन में हो सकता है सवार ?
इस ट्रेन में आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और बनारस स्टेशनों से यात्री चढ़ और उतर सकते हैं।

सीटें और श्रेणियां
- ट्रेन में कुल 767 सीटें हैं
- सेकंड एसी: 49 सीटें
- थर्ड एसी: 70 सीटें
- स्लीपर क्लास: 648 सीटें

किराया और सुविधाएं
- इकोनॉमी (स्लीपर क्लास):
वयस्क: ₹18,460
बच्चे (5-11 वर्ष): ₹17,330
सुविधाएं: नॉन-एसी होटल में ठहरना, नॉन-एसी ट्रांसपोर्ट, वॉश एंड चेंज की सुविधा

- स्टैंडर्ड (3rd AC):
वयस्क: ₹30,480
बच्चे: ₹29,150
सुविधाएं: एसी होटल, 3rd AC ट्रेन यात्रा, एसी ट्रांसपोर्ट

-कम्फर्ट (2nd AC):
वयस्क: ₹40,300
बच्चे: ₹38,700
सुविधाएं: डबल/ट्रिपल एसी होटल रूम, एसी ट्रांसपोर्ट, वॉश एंड चेंज सुविधा

बुकिंग कैसे करें?
बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी। यात्री LTC और EMI विकल्प का भी लाभ ले सकते हैं।
बुकिंग के लिए:-
- वेबसाइट: www.irctctourism.com
- ऑफिस: पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ,
-संपर्क नंबर: 8171795153, 9236391908, 8287930908, 9305111763, 8595924293, 8595924294, 8595924299, 8287930926

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!