Edited By Anu Malhotra,Updated: 28 Oct, 2025 10:29 AM

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी अक्टूबर माह की छुट्टियों की सूची के अनुसार, इस सप्ताह कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा। देशभर में बैंक छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों और विशेष अवसरों के हिसाब से तय होती हैं। आइए जानते हैं...
नेशनल डेस्क: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी अक्टूबर माह की छुट्टियों की सूची के अनुसार, इस सप्ताह कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा। देशभर में बैंक छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों और विशेष अवसरों के हिसाब से तय होती हैं। आइए जानते हैं 27 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच कौन-कौन से राज्य में किस दिन बैंक बंद रहेंगे।
बिहार और झारखंड: छठ पूजा के कारण तीन दिन छुट्टी
बिहार में छठ महापर्व बेहद श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस कारण सोमवार और मंगलवार को बैंक बंद रहेंगे। छठ पूजा के प्रातः अर्घ्य के अवसर पर झारखंड में भी आज बैंक बंद रहेंगे। डिजिटल बैंकिंग सेवाएं इस दौरान सामान्य रूप से जारी रहेंगी। इसके अलावा 2 नवंबर, रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बिहार और झारखंड में इस सप्ताह कुल तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।
गुजरात: सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर छुट्टी
गुजरात में 31 अक्टूबर, शुक्रवार को देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। शुक्रवार के बाद रविवार को भी बैंकों में अवकाश रहेगा, जिससे राज्य में इस सप्ताह दो दिन का लंबा सप्ताहांत बन जाएगा।
कर्नाटक और उत्तराखंड: शनिवार को बैंक बंद
1 नवंबर, शनिवार को बेंगलुरु में कन्नड़ राज्योत्सव के चलते बैंक बंद रहेंगे। इस दिन कर्नाटक राज्य का गठन हुआ था और इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। उत्तराखंड के देहरादून में भी इगास बग्वाल के अवसर पर इसी दिन बैंक बंद रहेंगे। यह त्योहार भगवान विष्णु के चार महीने के विश्राम काल के समापन का प्रतीक माना जाता है। अन्य हिस्सों में शनिवार को बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि नवंबर के महीने का पहला शनिवार होने के कारण अवकाश नहीं रहेगा। बैंकों में केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही छुट्टी होती है।