मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट...UP विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू होगा, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Updated: 29 Jul, 2024 05:27 AM

read the major news of the country in morning news brief

सुप्रीम कोर्ट कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा।

नेशनल डेस्कः सुप्रीम कोर्ट कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा। 
PunjabKesari
उधर, उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा। सत्र के दौरान सरकार जहां चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) के लिए करीब अपना पहला अनूपूरक बजट पेश करेगी।इस बजट का आकार 20-05 हजार करोड़ रुपये का होने का अनुमान है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 30 जुलाई को अनुपूरक पेश करेंगे, जिसे एक अगस्त को पारित किया जाएगा। 

MP के इस मंदिर में अब शॉर्ट्स पहनकर नहीं जा सकेंगी लड़कियां, पुजारी ने लगाया लगाई रोक
मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में देवी कालिका मंदिर में 'पश्चिमी और तंग' पोशाक तथा शॉर्ट्स पहने श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंदिर के पुजारी ने यह जानकारी दी है। कालिका मंदिर के पुजारी राजेंद्र शर्मा ने कहा, ‘‘ मंदिर की पवित्रता की रक्षा के लिए पश्चिमी और तंग पोशाक तथा शॉर्ट्स (हाफ पैंट) पहने हुए भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।'' 

मीडिया से बातचीत के दौरान HD कुमारस्वामी की नाक से बहने लगा खून 
केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी रविवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान अपनी बात रख रहे थे तभी उनकी नाक से खून बहने लगा जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जनता दल (सेक्युलर) के वरिष्ठ नेता कुमारस्वामी भाजपा नेताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि उनकी नाक से खून निकल रहा है। 

'230 नहीं, 23 किलो सोने का इस्तेमाल हुआ, कांग्रेस फैला रही अफवाह', केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख
कांग्रेस पर केदारनाथ मंदिर में 230 किलोग्राम सोने के इस्तेमाल का दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि वे जौहरी का टैक्स इनवॉयस जारी करेंगे, जिससे यह साबित हो जाएगा कि मंदिर में 23 किलोग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया। 

'असुरक्षित निर्माण की कीमत चुका रहे लोग', कोचिंग सेंटर में तीन IAS अभ्यर्थियों की मौत पर बोले राहुल गांधी 
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को यहां एक इमारत के बेसमेंट में जलभराव के कारण तीन आईएएस अभ्यर्थियों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि आम लोग असुरक्षित निर्माण, खराब नगर नियोजन और हर स्तर पर संस्थानों की गैरजिम्मेदारी की कीमत चुका रहे हैं। 

'यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि', PM मोदी ने मनु भाकर को ओलंपिक मेडल जीतने पर बधाई दी 
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। मनु भाकर ने भारत को पहला पदक दिलाते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। मनु भाकर की इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक  अविश्वसनीय उपलब्धि है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!