Edited By Radhika,Updated: 05 Nov, 2025 11:27 AM

मुंगेर विधानसभा सीट पर मतदान से ठीक एक दिन पहले बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ है। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह ने अचानक पार्टी छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी (NDA) का दामन थाम लिया है।
नेशनल डेस्क: मुंगेर विधानसभा सीट पर मतदान से ठीक एक दिन पहले बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ है। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह ने अचानक पार्टी छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी (NDA) का दामन थाम लिया है।
ये भी पढ़ें- 'Hydrogen bomb loading!' चुनाव से पहले आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे राहुल गांधी
संजय सिंह ने आज बीजेपी प्रत्याशी कुमार प्रणय की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और खुलकर उनके समर्थन में आ गए। इस अंतिम समय के कदम से मुंगेर में चुनावी समीकरणों पर गहरा असर पड़ने की संभावना है। वोटिंग से ठीक पहले जन सुराज उम्मीदवार का बीजेपी में शामिल होना विपक्षी दलों के लिए एक झटका माना जा रहा है। अब सबकी निगाहें कल होने वाले मतदान पर टिकी हैं कि इस अप्रत्याशित घटनाक्रम का वोटरों के रुझान पर कितना प्रभाव पड़ता है।
ये भी पढे़ं- Breaking News: यूपी के चुनार में दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से 5 तीर्थयात्रियों की मौत
चर्चा में हैं बीजेपी उम्मीदवार कुमार प्रणय
इस बीच मुंगेर सीट से बीजेपी उम्मीदवार कुमार प्रणय अपनी भारी संपत्ति को लेकर भी सुर्खियों में हैं। नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति करीब 177 करोड़ रुपये बताई गई है। इस संपत्ति के कारण वह बिहार चुनाव के सबसे अमीर उम्मीदवारों में शामिल हो गए हैं। उनकी संपत्ति का खुलासा होने के बाद लोगों में काफी हैरानी है।