माँ की आँखों में आए खुशी के आँसू और चेहरे पर गर्व, सामने आए इमोशनल करने वाले वीडियो

Edited By Updated: 15 Jul, 2025 05:17 PM

shubhanshu shukla returned home tears of joy came in mother s eyes

अंतरिक्ष में अपनी ऐतिहासिक यात्रा पूरी करने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ आज कैलिफोर्निया के तट पर Pacific Ocean में सफलतापूर्वक उतर गए हैं।

नेशनल डेस्क: अंतरिक्ष में अपनी ऐतिहासिक यात्रा पूरी करने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ आज कैलिफोर्निया के तट पर प्रशांत महासागर में सफलतापूर्वक उतर गए हैं। भारत के इस लाल की सफलतापूर्वक वापसी पर पूरे देश में जबरदस्त खुशी और उत्साह का माहौल है। वहीं शुभांशु का परिवार इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनते हुए बेहद भावुक दिखाई दिया।

<

>

लखनऊ में जश्न और भावुक पल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह सहित ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का पूरा परिवार और कई गणमान्य व्यक्ति उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने समुद्र में सफल स्प्लैशडाउन किया, वहाँ मौजूद सभी लोग खुशी से झूम उठे और तिरंगा लहराने लगे। इस दौरान शुभांशु की मां अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाईं और खुशी और गर्व के आँसुओं के साथ फूट-फूटकर रोने लगीं। यह पल परिवार के लिए बेहद भावुक और अविस्मरणीय था।

<

>

लोगों ने शुभांशु शुक्ला और उनके परिजनों को बधाई दी और खुशी में मिठाइयाँ बांटीं। यह एक ऐसा क्षण था जब पूरा देश अपने बेटे की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा था। शुभांशु, राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय बने हैं, और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय हैं। उनका यह मिशन भारत के गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम के लिए भी महत्वपूर्ण अनुभव लेकर आया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!