UK में दो लोगों ने सिख महिला के साथ बलात्कार किया, कहा- अपने देश वापस जाओ...

Edited By Updated: 13 Sep, 2025 01:04 PM

sikh woman raped uk s oldbury town woman rape  indian origin expatriates

ब्रिटेन के ओल्डबरी शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सिख महिला के साथ दो लोगों ने न केवल बलात्कार किया बल्कि उसे नस्लीय टिप्पणी करते हुए अपमानित भी किया। हमले के दौरान आरोपियों ने पीड़िता से कहा, "अपने देश वापस जाओ", जिससे यह...

इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटेन के ओल्डबरी शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सिख महिला के साथ दो लोगों ने न केवल बलात्कार किया बल्कि उसे नस्लीय टिप्पणी करते हुए अपमानित भी किया। हमले के दौरान आरोपियों ने पीड़िता से कहा, "अपने देश वापस जाओ", जिससे यह साफ है कि यह केवल यौन हिंसा ही नहीं बल्कि एक घृणित नस्लीय हमला भी था। यह  घटना पिछले मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे टेम रोड इलाके के पास घटी। पीड़िता की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों हमलावर सफेद (व्हाइट) नस्ल के पुरुष हैं – एक ने गहरे रंग की स्वेटशर्ट पहनी थी और सिर मुंडा हुआ था, जबकि दूसरा ग्रे रंग के टॉप में था।

पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस इस घटना को  नस्लीय रूप से उग्र हिंसा (racially aggravated attack) मानते हुए जांच कर रही है। इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और फोरेंसिक जांच भी शुरू हो चुकी है। स्थानीय पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी ने कुछ संदिग्ध देखा हो या जानकारी हो तो आगे आएं।

स्थानीय समुदाय में आक्रोश
इस हमले से स्थानीय सिख समुदाय में जबरदस्त आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यह हमला न केवल एक व्यक्ति पर, बल्कि पूरी सिख पहचान और प्रवासी समुदाय पर हमला है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हम समुदाय की भावनाओं को समझते हैं और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी। 

 बर्मिंघम एडगबास्टन से ब्रिटिश सांसद प्रीत कौर गिल ने घटना की निंदा करते हुए कहा, यह एक अमानवीय हिंसा है। पीड़िता को यह कहकर कि वह 'यहां की नहीं है', हमलावरों ने यह साबित कर दिया कि ब्रिटेन में नस्लवाद अब सतह पर आ चुका है। लेकिन सच्चाई यह है कि वह यहीं की है, और सिख समुदाय को भी सम्मान और सुरक्षा का पूरा अधिकार है।  वहीं, इलफोर्ड साउथ से सांसद जस अथवाल ने भी प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक घिनौना, नस्लीय और स्त्री-विरोधी हमला  बताया। उन्होंने कहा कि  हमारे देश में बढ़ती नस्लीय कट्टरता का यह नतीजा है। इस घटना ने एक युवा महिला की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया है। 

 कुछ हफ्ते पहले ही वॉल्वरहैम्प्टन में दो बुजुर्ग सिख पुरुषों पर तीन युवकों ने हमला किया था। वीडियो में देखा गया कि हमलावरों ने उन्हें ज़मीन पर गिराकर बुरी तरह से लातों से मारा था। हमले के दौरान पीड़ितों की पगड़ियां भी उतर गईं, जो सिख धर्म के लिए अत्यंत सम्माननीय मानी जाती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!