Edited By Anu Malhotra,Updated: 13 Mar, 2023 04:40 PM

जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने सोमवार को अनंतनाग जिले में आतंकवादी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति के घर को कुर्क कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, एसआईयू ने कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी...
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने सोमवार को अनंतनाग जिले में आतंकवादी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति के घर को कुर्क कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, एसआईयू ने कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दक्षिण कश्मीर जिले के धनवेतेहपुरा कोकरनाग में स्थित मोहम्मद इश्हाक मलिक के घर को कुर्क किया।
अधिकारियों के मुताबिक, मलिक पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), शस्त्र अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी अनंतनाग जिला जेल में बंद है।