'आंख खुली तो मेरे शरीर पर कपड़े नहीं थे', मॉडल ने नेता पर लगाए गंभीर आरोप, बोली- 'पहले बेहोश किया और फिर...'

Edited By Updated: 24 Jul, 2025 04:36 PM

surat made serious allegations against amreli bjp leader

गुजरात में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें सूरत की एक मॉडल ने अमरेली जिले के बगासरा बीजेपी अध्यक्ष प्रदीप भाखर पर बलात्कार, ब्लैकमेल और झूठे केस में फंसाने का संगीन आरोप लगाया है। यह मामला इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि इसमें एक राजनीतिक...

नेशनल डेस्क। गुजरात में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें सूरत की एक मॉडल ने अमरेली जिले के बगासरा बीजेपी अध्यक्ष प्रदीप भाखर पर बलात्कार, ब्लैकमेल और झूठे केस में फंसाने का संगीन आरोप लगाया है। यह मामला इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि इसमें एक राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी पर यौन शोषण के साथ-साथ गंभीर किस्म के अपराधों का आरोप लगा है। महिला की यह शिकायत गिर सोमनाथ के तलाला थाने में दर्ज की गई है।

कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप का आरोप

पीड़िता जो कि एक मॉडल हैं और विज्ञापन की शूटिंग करती हैं ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने पति के साथ गिर सोमनाथ के तलाला इलाके के बोरवाव गांव में एक रिसॉर्ट में एक विज्ञापन शूट के लिए गई थीं। इसी दौरान उनके पति के दोस्त और स्थानीय बीजेपी नेता प्रदीप भाखर उनसे मिलने आए। महिला के अनुसार डिनर के बाद सबने रिसॉर्ट के गार्डन में बैठकर बातें कीं। तभी उनके पति को एक दोस्त का फोन आया और वे थोड़ी देर के लिए बाहर चले गए। इस दौरान मॉडल अपने कमरे में लौट गई।

महिला का आरोप है कि कुछ देर बाद प्रदीप भाखर उनके कमरे में आए और कहा कि वह मॉडलिंग के काम को लेकर कुछ बात करना चाहते हैं। महिला ने उन्हें अंदर बुला लिया। प्रदीप भाखर के हाथ में कोल्ड ड्रिंक की एक बोतल थी जो उन्होंने महिला को दी। महिला ने वह ड्रिंक पी ली लेकिन करीब 15 मिनट बाद ही उन्हें चक्कर आने लगे और फिर वह बेहोश हो गईं।

यह भी पढ़ें: कभी 5 स्‍टार होटल तो कभी अपनी कार में बनाए यौन संबंध, महिला टीचर का बड़ा दावा- स्टूडेंट मुझे...

होश आने पर देखा "शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं"

महिला का कहना है कि जब उसे होश आया तो उसने देखा कि उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। जब उसने प्रदीप भाखर से इस बारे में सवाल किया तो उसने बेझिझक जवाब दिया, "मॉडलिंग में ऐसा सब चलता है।" महिला के मुताबिक प्रदीप ने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसके अश्लील फोटो और वीडियो सार्वजनिक कर देगा। डर के मारे महिला उस समय कुछ नहीं बोल सकी।

झूठे ड्रग्स केस में फंसाकर जेल भेजने का भी आरोप

यह मामला यहीं खत्म नहीं होता। महिला ने एक और बड़ा और चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरी घटना के बाद उसे एक ड्रग्स से जुड़े झूठे केस में फंसा दिया गया। इस फर्जी मामले में वह करीब दो महीने जेल में भी रही। महिला ने साफ कहा कि जैसे उसने जेल की सजा भुगती है वैसे ही इन लोगों को भी जेल भेजा जाना चाहिए।

पुलिस कार्रवाई में देरी और अब इंसाफ की मांग

पीड़िता ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले इस घटना की जानकारी पुलिस को डाक के जरिए दी थी। लेकिन जब पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह खुद सूरत से गिर सोमनाथ आकर तलाला थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं। महिला ने कहा कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो शायद उसे इतनी परेशानी नहीं झेलनी पड़ती।

यह भी पढ़ें: इन दो भाभियों ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, दिया धमाकेदार परफॉर्मेंस... देखने वाले बोले- "सुबह-सुबह क्या चीज दिखा दी..."

अब पीड़िता का कहना है कि वह चुप नहीं बैठेगी। उसने पुलिस से साफ मांग की है कि आरोपी प्रदीप भाखर को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसके साथ इंसाफ किया जाए। महिला ने यह भी कहा कि उसे बदनाम करने की हर कोशिश की गई लेकिन अब वह अपनी आवाज बुलंद करेगी।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी प्रदीप भाखर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है लेकिन इस मामले के राजनीतिक रंग लेने की पूरी संभावना है क्योंकि इसमें एक सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी का नाम शामिल है। यह देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या सामने आता है और पीड़िता को कब तक इंसाफ मिल पाता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!