Edited By rajesh kumar,Updated: 09 Jun, 2022 08:54 PM

कांग्रेस ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा है तो मुमकिन है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘अब रुपया मार्गदर्शक मंडल की उम्र पार कर ही...
नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा है तो मुमकिन है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘अब रुपया मार्गदर्शक मंडल की उम्र पार कर ही दम लेगा। भाजपा है तो मुमकिन है।''
विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 77.76 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर आ गया। कच्चे तेल की कीमत के उच्च स्तर पर पहुंचने और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बाजार से लगातार पूंजी निकासी के चलते रुपये की विनिमय दर में गिरावट आयी है।
उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक अन्य ट्वीट में दावा किया कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आईपीओ एक त्रासदी साबित हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘गृह मंत्री (अमित शाह) ने एलआईसी के छह दशकों के योगदान को लेकर उसकी सराहना की। एलआईसी का आईपीओ एक त्रासदी साबित हुआ है। लगता है कि यह सब इसके निजीकरण के मकसद से किया गया था।'' भाषा हक