Edited By ,Updated: 01 May, 2017 06:36 PM

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं। लोगों की समस्याएं सुलझाने से लेकर जरूरतमंदों की मदद करने
नई दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं। लोगों की समस्याएं सुलझाने से लेकर जरूरतमंदों की मदद करने काे लेकर उनका नाम अकसर चर्चा में रहता है। वहीं, उनके पति स्वराज कौशल भी अपनी हाजिर जवाबी काे लेकर अकसर ट्विटर पर छाए रहते हैं। सूत्राें की मानें ताे हाल ही में एक बैठक के दाैरान महिलाअाें पर बात करते हुए सुषमा ने कहा कि कि पुरुषों को होम साइंस के लिए प्रेरित करने से उनकी महिलाओं के प्रति परंपरागत सोच में बदलाव आएगा। इस तरह पुरुष महिलाओं के जीवन को बेहतर बना पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को फिजिकल एजुकेशन खासकर मार्शल आर्ट्स के लिए प्रेरित करना चाहिए। कई लोगों सुषमा के इस प्रस्ताव की तारीफ की, लेकिन उनके पति स्वराज कौशल के हास्य व्यंग्य ने सबको चौंका दिया।

रिपोर्ट को शेयर करते हुए सुषमा स्वराज के पति ने लिखा, बुरा समय आगे है। शायद उनका इशारा मार्शल आर्ट्स की ओर था। उनके मजेदार जवाब पर ट्विटर यूजर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।

उनके इस ट्वीट पर लोगों ने खूब मजे लिए। एक यूजर ने लिखा, मुझे आपका सेंस अॉफ ह्यूमर बहुत पसंद है और सुषमा मैम की हाजिर जवाबी, सोचता हूं आपकी डिनर टेबल पर बातचीत कैसी होती होगी।
