Edited By Anu Malhotra,Updated: 31 Jan, 2026 10:48 AM

Multibagger Return की दुनिया में अक्सर बड़े नाम चर्चा बटोर ले जाते हैं, लेकिन असली मुनाफा कभी-कभी उन छोटी कंपनियों में छिपा होता है जो खामोशी से अपना रास्ता बनाती हैं। पिछले एक साल में जब दुनिया भर के शेयर बाजार युद्ध और ट्रेड वॉर जैसी भू-राजनीतिक...
नेशनल डेस्क: Multibagger Return की दुनिया में अक्सर बड़े नाम चर्चा बटोर ले जाते हैं, लेकिन असली मुनाफा कभी-कभी उन छोटी कंपनियों में छिपा होता है जो खामोशी से अपना रास्ता बनाती हैं। पिछले एक साल में जब दुनिया भर के शेयर बाजार युद्ध और ट्रेड वॉर जैसी भू-राजनीतिक समस्याओं से जूझ रहे थे, तब 'सिंथिको फॉइल्स' (Synthiko Foils) नाम की कंपनी ने एक ऐसी छलांग लगाई जिसने निवेशकों को हैरान कर दिया।
शेयर बाजार के इस खिलाड़ी ने अप्रैल 2025 के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार ऊपर की ओर बढ़ता रहा। इसकी रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां कुछ समय पहले इसकी कीमत 455 रुपये के आसपास थी, वहीं अब यह 1,855 रुपये के स्तर को पार कर चुका है। हैरानी की बात तो यह है कि यह अपने सफर में 2,610 रुपये का उच्चतम स्तर भी छू चुका है। अगर किसी निवेशक ने साल भर पहले इस कंपनी पर भरोसा जताकर 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर करीब 4.7 लाख रुपये हो गई होती।
इस शानदार ग्रोथ की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें बड़े संस्थागत निवेशकों के बजाय आम रिटेल निवेशकों का हाथ और फायदा ज्यादा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी का एक बड़ा हिस्सा छोटे शेयरधारकों के पास है, जिसका मतलब है कि इस मुनाफे की मलाई सीधे तौर पर आम जनता के हिस्से में आई है।
कारोबार की बात करें तो 1994 से काम कर रही यह कंपनी एल्युमिनियम पैकेजिंग के क्षेत्र में एक मजबूत नाम है। चाहे खाने-पीने की चीजों की पैकिंग हो या दवाइयों के लिए इस्तेमाल होने वाली ब्लिस्टर फॉइल्स, यह कंपनी एल्युमिनियम से जुड़े कई तरह के लैमिनेट्स और लिड्स तैयार कर दुनियाभर में सप्लाई करती है। अपनी गुणवत्ता के लिए भरोसेमंद वेंडर्स से कच्चा माल जुटाकर यह कंपनी पैकेजिंग इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा रही है, जिसका सीधा असर अब इसके शेयरों की कीमतों में भी साफ दिखाई दे रहा है।