कोविड-19 का खतरा फिर बढ़ा: पश्चिम बंगाल में विदेशी राजनयिक समेत 5 नए मामले, देशभर में एक्टिव केस 3400 के करीब

Edited By Updated: 01 Jun, 2025 12:57 PM

the threat of covid 19 increased again 5 new cases including

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे हैं। राज्य में हाल ही में 5 नए कोविड-19 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिनमें एक विदेशी राजनयिक भी शामिल है। इन नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27 हो...

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे हैं। राज्य में हाल ही में 5 नए कोविड-19 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिनमें एक विदेशी राजनयिक भी शामिल है। इन नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27 हो गई है। सभी संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनका इलाज जारी है।

दिल्ली और ओडिशा में एक-एक मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के कारण 4 लोगों की जान गई है। इनमें दिल्ली और ओडिशा से एक-एक मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही साल 2025 में अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 26 हो गई है। यह संकेत है कि भले ही संक्रमण पहले जैसी तीव्रता से नहीं फैल रहा हो, लेकिन इससे जुड़ा खतरा अभी टला नहीं है।


देशभर में एक्टिव मामलों में वृद्धि
शनिवार देर शाम को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब 3395 तक पहुंच गई है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि संक्रमण की रफ्तार में फिर से बढ़ोतरी हो रही है। खासकर कुछ राज्यों में नए मामलों की संख्या चिंताजनक है।

दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। फिलहाल दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 375 तक पहुंच गई है। वहीं, महाराष्ट्र से भी 68 नए कोविड-19 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य पहले से ही देश में सबसे अधिक मामलों वाले इलाकों में शामिल रहा है, और एक बार फिर यहां संक्रमण फैलने के संकेत मिल रहे हैं।

सावधानी है जरूरी
हालांकि अब मास्क और सामाजिक दूरी जैसे नियमों का कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है, लेकिन इन आंकड़ों के बढ़ने के साथ ही एक बार फिर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें, हाथों की सफाई का ध्यान रखें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!