Edited By Mehak,Updated: 04 Jul, 2025 04:54 PM

मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दुखद खबर सामने आई है। द्वारकापुरी थाने में तैनात कांस्टेबल अनुराग ने गुरुवार सुबह ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपने एक दोस्त को कॉल कर अपने दिल की बात कही,...
नेशनल डेस्क : मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दुखद खबर सामने आई है। द्वारकापुरी थाने में तैनात कांस्टेबल अनुराग ने गुरुवार सुबह ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपने एक दोस्त को कॉल कर अपने दिल की बात कही, जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी उससे बात नहीं कर रही और वह अब उसे अपनी लाश ही दिखाएगा।
सात दिन से पत्नी थी मायके, चल रही थी अनबन
मिली जानकारी के मुताबिक, अनुराग की शादी डेढ़ साल पहले लव मैरिज के तौर पर रानू नाम की युवती से हुई थी। बीते कुछ समय से उनके बीच मनमुटाव चल रहा था। करीब एक हफ्ता पहले रानू नाराज़ होकर अपने मायके चली गई थी और तभी से दोनों में बात नहीं हो रही थी।
'अब उसे मेरी लाश मिलेगी' - आखिरी कॉल में कही भावुक बातें
अनुराग ने अपनी जान लेने से ठीक पहले अपने एक करीबी दोस्त को कॉल किया। बातचीत के दौरान वह बेहद भावुक था और बोला, 'वो मेरा फोन नहीं उठा रही, मैसेज भी देख रही है लेकिन जवाब नहीं दे रही। अब उससे कह देना कि मेरी लाश मिलेगी… और वो लाश के पास भी न आए।' यह कॉल उस दर्द को बयां कर रहा था जो वह भीतर ही भीतर झेल रहा था।
सुबह 5 बजे की घटना, साथी सिपाही था मौजूद
घटना गुरुवार तड़के करीब 5 बजे की है, जब अनुराग ड्यूटी पर था। उसी समय उसका साथी सिपाही मोहित भी वहीं मौजूद था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनुराग के पास उस समय बार-बार किसी का फोन आ रहा था, लेकिन उसने कोई कॉल रिसीव नहीं किया। कुछ देर बाद उसने खुद को गोली मार ली।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को आत्महत्या की वजह बताया जा रहा है। साथ ही, मृतक के कॉल रिकॉर्ड्स और मोबाइल मैसेज की भी जांच की जा रही है।