ध्यान दें! UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड तक... आज से हुए यह 4 बड़े बदलाव, खर्च करने से पहले जानें जरुरी बातें

Edited By Updated: 01 Aug, 2025 09:36 AM

there will be important changes in upi sbi card and fastag from august 1

अगस्त का महीना देश के फाइनेंशियल सेक्टर में कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है। ये चार महत्वपूर्ण बदलाव आपके दैनिक लेन-देन, ट्रैवल और कार्ड बेनिफिट्स को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे। आइए जानते हैं कि इस महीने कौन-से नए नियम लागू होने जा रहे हैं।

नेशनल डेस्क। अगस्त का महीना देश के फाइनेंशियल सेक्टर में कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है। ये चार महत्वपूर्ण बदलाव आपके दैनिक लेन-देन, ट्रैवल और कार्ड बेनिफिट्स को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे। आइए जानते हैं कि इस महीने कौन-से नए नियम लागू होने जा रहे हैं।

1. UPI लेन-देन में बदलाव

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI की गुणवत्ता को सुधारने के लिए नए नियम लागू किए हैं। इन नियमों के तहत अब UPI से जुड़े बैंकों और ऐप्स को बैलेंस चेक जैसे अनुरोधों की संख्या सीमित करनी होगी। इसके साथ ही कुछ APIs (जैसे ऑटोपे मैंडेट और एड्रेस वेरिफिकेशन) के इस्तेमाल को भी रेगुलेट किया जाएगा। यह कदम UPI सिस्टम की कार्यक्षमता और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

PunjabKesari

2. SBI क्रेडिट कार्ड पर बीमा कवर की समाप्ति

11 अगस्त 2025 से SBI कार्ड अपने कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्डों पर दी जा रही फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस सुविधा को बंद कर रहा है। इससे ELITE, PRIME और कुछ Platinum कार्ड्स के धारक प्रभावित होंगे। पहले इन कार्डों पर ₹1 करोड़ या ₹50 लाख तक का दुर्घटना बीमा मिलता था जो अब एक अतिरिक्त लाभ के रूप में उपलब्ध नहीं होगा।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: लंदन में सिख युवक की चाकू से हत्या, वारदात के बाद 1 पुरुष, 3 महिलाएं हिरासत में

3. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में KYC अपडेट

अगर आप PNB के ग्राहक हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। बैंक ने अपने ग्राहकों से 8 अगस्त 2025 से पहले अपने बैंक खातों की KYC जानकारी अपडेट करने को कहा है। यह कदम RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार उठाया गया है ताकि सभी खाते सामान्य रूप से चलते रहें। यह उन ग्राहकों के लिए अनिवार्य है जिनकी KYC जानकारी 30 जून 2025 तक अपडेट नहीं हुई थी।

PunjabKesari

4. FASTag का नया वार्षिक पास

15 अगस्त 2025 से निजी वाहन मालिकों के लिए एक नया FASTag वार्षिक पास उपलब्ध होगा। यह पास ₹3,000 में मिलेगा और एक साल तक या 200 टोल लेन-देन (जो भी पहले हो) तक मान्य रहेगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए एक किफायती और सुविधाजनक विकल्प है जो बार-बार हाईवे पर यात्रा करते हैं। यह पास लेना अनिवार्य नहीं है आप चाहें तो मौजूदा FASTag का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!