NIRF Ranking 2025: ये हैं देश की टॉप-10 स्टेट यूनिवर्सिटीज, IIT मद्रास फिर से बना बेस्ट संस्थान

Edited By Updated: 04 Sep, 2025 10:11 PM

these are the top 10 state universities of the country iit madras again became

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के हिंदू कॉलेज ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (एनआईआरएफ) 2025 सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जबकि मिरांडा हाउस, हंसराज, किरोड़ीमल और सेंट स्टीफन कॉलेज देश के शीर्ष पांच कॉलेज की सूची में शामिल हो गए हैं।

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के हिंदू कॉलेज ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (एनआईआरएफ) 2025 सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जबकि मिरांडा हाउस, हंसराज, किरोड़ीमल और सेंट स्टीफन कॉलेज देश के शीर्ष पांच कॉलेज की सूची में शामिल हो गए हैं।विश्वविद्यालयों की श्रेणी में डीयू ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया और ये पांचवें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल यह छठे स्थान पर था। शोध संस्थानों की सूची में यह 12वें स्थान पर पहुंच गया और कुल मिलाकर डीयू 15वें स्थान पर बना रहा। 

कुलपति योगेश सिंह ने इस उपलब्धि को ‘एक ऐतिहासिक क्षण' बताया और इसका श्रेय संकाय, छात्रों, पूर्व छात्रों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों को दिया। हिंदू कॉलेज की प्राचार्य अंजू श्रीवास्तव ने मीडिया से कहा, ‘‘हमने एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है जहां छात्रों को अनुसंधान, नवाचार और व्यावहारिक अनुभव के अवसर मिलते हैं..।'' 

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने विश्वविद्यालयों में दूसरा स्थान हासिल किया। कुलपति शांतिश्री धुलिपुडी पंडित ने कहा कि यह रैंकिंग बेहद गर्व की बात है। पिछले साल तीसरे स्थान पर रहने वाला जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) एक स्थान नीचे जा पहुंचा, जो अब चौथे स्थान पर आ गया है। जामिया ने समग्र श्रेणी में अपना 13वां स्थान और विश्वविद्यालयों में चौथा स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय ने हाल ही में शुरू की गई सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) रैंकिंग में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। कुलपति मजहर आसिफ ने कहा कि उभरते मानकों में जेएमआई का प्रदर्शन इसके संकाय और छात्रों की ‘शक्ति और समर्पण' को दर्शाता है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को एनआईआरएफ 2025 का 10वां संस्करण जारी किया। एनआईआरएफ रैंकिंग में 2016 में उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) की भागीदारी 3,565 थी, जो 2025 में बढ़कर 14,163 हो गई है। इसके साथ ही, श्रेणियों और विषय डोमेन की संख्या 2016 में चार से बढ़कर 2025 में 17 हो गई है। 

रैंकिंग के 10वें संस्करण में उच्च शिक्षा संस्थानों को नौ श्रेणियों में स्थान दिया गया है, जो- समग्र, विश्वविद्यालय, कॉलेज, अनुसंधान संस्थान, नवाचार, मुक्त विश्वविद्यालय, राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय और सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) हैं। उच्च शिक्षा संस्थानों को आठ विषय क्षेत्रों में भी रैंकिंग दी गई है, जिसमें - इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, कानून, चिकित्सा, वास्तुकला एवं योजना, दंत चिकित्सा, तथा कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र हैं। 

आईआईटी मद्रास लगातार सातवें वर्ष समग्र रैंकिंग में शीर्ष पर रहा और आईआईएससी बेंगलुरु ने विश्वविद्यालयों की श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं 2025 की रैंकिंग ने भारत के उच्च शिक्षा परिदृश्य में दिल्ली स्थित संस्थानों की मजबूत स्थिति की पुष्टि की।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!