Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Nov, 2025 10:31 PM

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 89 वर्षीय अभिनेता उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं और फिलहाल डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं। इस दौरान उनका पूरा...
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 89 वर्षीय अभिनेता उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं और फिलहाल डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं। इस दौरान उनका पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद है। धर्मेंद्र के करीबी माने जाने वाले सलमान खान भी उनका हाल जानने के लिए देर रात अस्पताल पहुंचे। सलमान और धर्मेंद्र के बीच बेहद घनिष्ठ रिश्ता रहा है- सलमान अक्सर कहते हैं कि धर्मेंद्र उनके पसंदीदा हीरो हैं और वे उन्हें पिता समान मानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान तगड़ी सिक्योरिटी के साथ अपनी कार में अस्पताल की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन जैसे ही कुछ फैंस ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और रास्ता रोक लिया, अभिनेता काफी नाराज़ नजर आए। वीडियो में वे कार के अंदर से ही हाथ के इशारे से फैंस को रास्ता खाली करने के लिए कहते दिखे।
सलमान की झुंझलाहट इस बात से भी झलक रही थी कि वे पहले से ही अपने प्रिय अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर परेशान थे। थोड़ी देर बाद उन्होंने अस्पताल पहुंचकर धर्मेंद्र का हालचाल लिया। इस दौरान सलमान ब्लैक टी-शर्ट और कैजुअल लुक में नजर आए, जबकि उनके साथ कई सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।